scriptIND vs NZ Test: न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने रचा इतिहास, एक पारी में 10 विकेट लेने वाले जिम और कुंबले के बाद दुनिया के तीसरे गेंदबाज | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ Test: न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने रचा इतिहास, एक पारी में 10 विकेट लेने वाले जिम और कुंबले के बाद दुनिया के तीसरे गेंदबाज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन का खेल जारी है। भारतीय टीम पहली पारी में 325 रन बनाकर आउट हो गई है। न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने इस मैच में इतिहास रचते हुए भारत के सभी 10 बल्लेबाजों को आउट कर महान स्पिनर जिम लेकर और अनिल कुंबले के साथ एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं।

नई दिल्लीDec 04, 2021 / 02:08 pm

Paritosh Shahi

ejaj.jpg
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत के तरफ से ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए इस पारी के बदौलत भारतीय टीम 325 रन बना सकी।
लाजबाब एजाज
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने दूसरे मैच के शुरुआत से ही सधी और सटीक गेंदबाजी किया। कल के दिन का खेल समाप्त होने तक एजाज ने भारत के चार खिलाड़ियों को आउट किया था और आज के दिन के पहले ओवर में ही एजाज ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और आर अश्विन को आउट कर न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई |इसके बाद मयंक अग्रवाल और अक्षर पटेल ने अच्छी साझेदारी की। एजाज पटेल की एक गेंद मयंक अग्रवाल के पैड पर जा लगी जिस पर हुए अपील को अंपायर ने नकार दिया इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने रिव्यु लेने का फैसला लिया जो एजाज पटेल के पक्ष में आया |एजाज पटेल का आठवां विकेट था |
इसके बाद अगले ओवर में जयंत यादव और मोहम्मद सिराज को आउट कर एजाज पटेल एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज जिम लेकर और भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले के साथ विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं।
https://twitter.com/hashtag/INDvNZ?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मयंक का शानदार प्रदर्शन

टेस्ट फॉर्मेट में भारत के ओपनर मयंक अग्रवाल ने भारत में खेले अपने साथ टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़े हैं भारत के खिलाड़ी का प्रदर्शन भारत में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन जैसा रहा है भारतीय सरजमीं पर मैच का औसत 92 का है, उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन ही है| मयंक ने भारतीय सरजमीं पर खेले 7 मैचों में 777 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने चार शतक जड़ा।

Home / Sports / Cricket News / IND vs NZ Test: न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने रचा इतिहास, एक पारी में 10 विकेट लेने वाले जिम और कुंबले के बाद दुनिया के तीसरे गेंदबाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो