scriptNEWS BALL: पाक के कप्तान सरफराज अहमद ने टीम के खिलाड़ियों को चेताया, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें | Patrika News
खेल

NEWS BALL: पाक के कप्तान सरफराज अहमद ने टीम के खिलाड़ियों को चेताया, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

NEWS BALL: ट्वीट को लेकर सानिया मिर्जा ने वीना मलिक को आड़े हाथों लिया है। शोएब मलिक ने पाक मीडिया पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि देश के लिए 20 साल तक क्रिकेट खेलने के बाद भी मुझे अपने व्यक्तिगत जीवन पर सफाई देनी पड़ रही है।

Jun 18, 2019 / 06:59 pm

Kapil Tiwari

NEWS BALL

NEWS BALL: पाक के कप्तान सरफराज अहमद ने टीम के खिलाड़ियों को चेताया, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

1- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सहायक कोच हेडिन का बड़ा बयान
टीम विश्व कप 2019 में अब भी अपनी बेस्ट 11 तलाश रही है
ऑस्ट्रेलिया आठ अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज
विश्व कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने पांच में से चार मैच में जीत दर्ज की
विश्व कप में सिर्फ भारत से हारी है ऑस्ट्रेलिया की टीम


2- विश्व कप में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड का मुकाबला
दोनों टीमें एजबेस्टन मैदान पर आमने-सामने होंगी
द. अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया
टीम की स्पिन के खिलाफ कमजोरी देखने को नहीं मिली थी
विश्व कप में बेहतरीन फॉर्म में चल रही है न्यूजीलैंड की टीम


3-पाक के कप्तान सरफराज अहमद ने टीम के खिलाड़ियों को चेताया
सरफराज ने विश्व कप में अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए कहा
अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो घर में हमारी तीखी आलोचना होगी
अगर कुछ बुरा होता है तो मैं सिर्फ अकेला घर नहीं जाऊंगा
विश्व कप में पांच मैच खेलने के बाद पाक के सिर्फ तीन अंक हैं

4- सानिया मिर्जा का वीना मलिक को करारा जवाब
ट्वीट करके सानिया की परवरिश पर उठाया था सवाल
अपने बेटे और पाक टीम के साथ पार्टी करने को लेकर घेरा था
तुम्हें और दुनिया को मेरे बच्चे की परवाह करने की जरूरत नहीं
सानिया मिर्जा बोलीं- मैं पाक क्रिकेट टीम की मां नहीं हूं

5- पाकिस्तानी मीडिया पर जमकर बरसे शोएब मलिक
मलिक पर पाक टीम के साथ पार्टी करने का आरोप
मैच से पहले पार्टी करने और हुक्का बार में जाने का आरोप
‘13 जून की है सोशल मीडिया पर वायरल पार्टी की वीडियो’
‘20 सालों से भी अधिक समय से अपने देश की सेवा कर रहा हूं’
6-FIH वीमेंस सीरीज फाइनल्स में भारत ने फिजी को हराया
जीत के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
पूरे मैच के दौरान रहा भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
इस मैच में भारत के लिए गुरजीत कौर ने चार गोल किए
भारत के लिए पहला गोल लालरेमसियामी ने किया


7-एटीके ने फिजी के स्ट्राइकर कृष्णा से करार किया
वेलिंगटन फोनिक्स एफसी के लिए खेल चुके हैं कृष्णा
कृष्णा फिजी की राष्ट्रीय टीम की कप्तान भी रह चुके हैं
ए-लीग में 2018-19 सीजन में 27 मैचों में 19 गोल किए
स्ट्राइकर कृष्णा इस सीजन में ‘गोल्डन बूट’ विनर रहे थे

8-कोपा अमेरिका 2019 में हुआ बड़ा उलटफेर
मैच में पिछड़ने के बाद कतर ने पराग्वे को ड्रॉ पर रोका
ऑस्कर कारडेजो ने पराग्वे को बढ़त दिलाई
अल्मोएज अली ने कतर के लिए किया पहला गोल
कतर की टीम का अगला मैच कोलंबिया से होगा


9- कोपा अमेरिका में चिली ने जापान को 4-0 से हराया
मैच में चिली के स्टार खिलाड़ी एलिक्सेस सांचेज ने गोल किया
पिछले पांच महीनों में फारवर्ड खिलाड़ी का यह पहला गोल है
मैनचेस्टर में शामिल होने के बाद से खराब फॉर्म में थे सांचेज
जापान के खिलाफ चिली की टीम बहुत सहज नजर आई


10- कोलंबिया ने कोपा अमेरिका 2019 में अर्जेंटीना को हराया
टूर्नामेंट में 20 साल बाद कोलंबिया ने अर्जेंटीना को मात दी
मेसी का अपनी टीम को एक बड़ा खिताब दिलाने का इंतजार बढ़ा
मार्टिनेज ने 72वें मिनट में अपनी टीम का खाता खोला
कोलंबिया के जपाटा ने गोल करके जीत पर मोहर लगाई

Home / Sports / NEWS BALL: पाक के कप्तान सरफराज अहमद ने टीम के खिलाड़ियों को चेताया, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो