script‘सद्भावना दूत’ सचिन ने पैरालंपिक पदक विजेताओं का किया सम्मान, हर खिलाड़ी को दिए 15 लाख-लैपटॉप-स्मार्टफोन | Patrika News
खेल

‘सद्भावना दूत’ सचिन ने पैरालंपिक पदक विजेताओं का किया सम्मान, हर खिलाड़ी को दिए 15 लाख-लैपटॉप-स्मार्टफोन

रियो ओलंपिक में भारतीय दल के सद्भावना दूत रहे सचिन ने प्रत्येक पदक विजेता को 15-15 लाख रूपए के चेक प्रदान किए। पदक विजेता खिलाड़ियों को स्मार्ट फोन और लैपटाप भी दिए गए।

Oct 03, 2016 / 10:14 pm

Nakul Devarshi



मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने यहां आयोजित एक समारोह में रियो पैरालंपिक खेलों में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले चारों पदक विजेताओं को सम्मानित किया। 



क्रिकेट लीजेंड सचिन ने कई गणमान्य हस्तियों की उपस्थति में पैरालंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी देवेन्द्र झाझड़िया, ऊंची कूद में स्वर्ण जीतने वाले मरियप्पन थंगावेलू, शॉटपुट में रजत जीतने वाली महिला एथलीट दीपा मलिक और ऊंची कूद में ही कांस्य पदक जीतने वाले वरुण सिंह भाटी को सम्मानित किया। 



रियो ओलंपिक में भारतीय दल के सद्भावना दूत रहे सचिन ने प्रत्येक पदक विजेता को 15-15 लाख रूपए के चेक प्रदान किए। पदक विजेता खिलाड़ियों को स्मार्ट फोन और लैपटाप भी दिए गए। 



सचिन ने इस अवसर पर कहा, ‘पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले सभी एथलीटों का हम अभिनंदन करते हैं। मैं दिल से उन सभी खिलाड़यिों का समर्थन करता हूं जो प्रतिभाशाली हैं और कड़ी मेहनत करके कुछ हासिल करना चाहते हैं। मुझे अपने चैंपियन एथलीटों पर गर्व है।’



उन्होंने कहा, ‘रियो पैरालंपिक खेलों में पदक विजेता सभी खिलाड़ियों ने दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान पाया है और यह बात हमेशा हमारे दिलों में विशेष स्थान रखती है। हम इन सभी खिलाड़यिों का अभिनंदन करते हैं और भविष्य के लिये उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’

Home / Sports / ‘सद्भावना दूत’ सचिन ने पैरालंपिक पदक विजेताओं का किया सम्मान, हर खिलाड़ी को दिए 15 लाख-लैपटॉप-स्मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो