scriptऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रघुनाथ को हॉकी टीम की कमान, श्रीजेश घुटने की चोट के कारण बाहर | Patrika News
खेल

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रघुनाथ को हॉकी टीम की कमान, श्रीजेश घुटने की चोट के कारण बाहर

भारतीय सीनियर पुरूष टीम 23 नवंबर से चार राष्ट्रों के बीच होने वाले टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी जहां कप्तानी का जिम्मा ड्रैग फ्लिकर वी आर रघुनाथ को सौंपा गया है।

Nov 12, 2016 / 09:01 am

Abhishek Pareek

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय सीनियर पुरूष टीम की खिताबी सफलता के बाद हॉकी टीम 23 नवंबर से चार राष्ट्रों के बीच होने वाले टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी जहां कप्तानी का जिम्मा ड्रैग फ्लिकर वी आर रघुनाथ को सौंपा गया है। 


भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार राष्ट्रों के बीच होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी जिसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ वह टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम की अगुवाई अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रघुनाथ करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान और गोलकीपर पी आर श्रीजेश घुटने की चोट के कारण बाहर हैं। श्रीजेश को एशियन चैंपियंस ट्राफी सेमीफाइनल में कोरिया के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी। दौरे में उपकप्तान की भूमिका डिफेंडर और ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह को सौंपी गयी है जो एशियाई टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर रहे थे।

टीम इस प्रकार है- गोलकीपर-अभिनव कुमार पांडे और आकाश चिक्ते। डिफेंडर-रूपिंदर पाल सिंह(उपकप्तान), प्रदीप मोर, वी आर रघुनाथ (कप्तान),बीरेंद्र लाकड़ा, कोठाजीत सिंह और सुरेंद्र कुमार। मिडफील्डर-चिगलेनसाना सिंह, मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह और एस के उथप्पा। फारवर्ड-तलविंदर सिंह, निकिन तिमैया, अफान यूसुफ, मोहम्मद आमिर खान, सतबीर सिंह और आकाशदीप सिंह। 

Home / Sports / ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रघुनाथ को हॉकी टीम की कमान, श्रीजेश घुटने की चोट के कारण बाहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो