खेल

अश्विन ने बनाया यह रिकॉर्ड, बेटी को किया ”समर्पित” 

खेल डेस्क, जयपुर। चोट से उबर कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैचों में वापसी करने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जहां पहली पारी में 5 विकेट झटके वहीं सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।  अश्विन ने इस उपलब्धि का जिक्र करते हुए सोशल साइट फेसबुक पर […]

गाजीपुरNov 07, 2015 / 01:28 pm

satyabrat tripathi

खेल डेस्क, जयपुर। चोट से उबर कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैचों में वापसी करने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जहां पहली पारी में 5 विकेट झटके वहीं सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। 

अश्विन ने इस उपलब्धि का जिक्र करते हुए सोशल साइट फेसबुक पर अपनी पत्नी और चार महीने की बेटी की तस्वीर पोस्ट की है। 

उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ”13वीं बार एक पारी में 5 विकेट…150 टेस्ट विकेट लेने वाला सबसे तेज भारतीय गेंदबाज… बेटी और पत्नी के साथ बिताया समय बेस्ट रहा।” 

आपको बता दें कि अश्विन की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 184 रनों पर समेट दिया था और 17 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर मेहमान टीम पर शिकंजा कस दिया है। 

13th time 5 wickets in an innings..Fastest Indian to 150 test wickets..Best time of life .. With wife and daughter ..

Home / Sports / अश्विन ने बनाया यह रिकॉर्ड, बेटी को किया ”समर्पित” 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.