scriptरिकॉर्ड मशीन विराट कोहली ने फिर से बना दिया एक रिकॉर्ड, जानिए इस बार किसका रिकॉर्ड तोड़ा | Patrika News
क्राइम

रिकॉर्ड मशीन विराट कोहली ने फिर से बना दिया एक रिकॉर्ड, जानिए इस बार किसका रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली ने बनाया एक खास रिकॉर्ड… आप भी जानिए किसको पीछे कर पहुंचे आगे विराट

नई दिल्लीOct 26, 2017 / 12:37 pm

Ravi Gupta

Virat kohli
विराट कोहली एक ऐसा नाम जिसे सुनकर सामने वाली टीम बस दुआ मांगती है कि वह उस दिन न चले… लेकिन फिर भी विराट अगर मैदान पर उतरते हैं, तो कुछ-न- कुछ रिकॉर्ड बना ही देते हैं। अब जैसे कल पुणे में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट बेशक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हों, लेकिन अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया। वह इस साल वनडे 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया।
Virat kohli
विराट ने पुणे वनडे में केवल 29 रन बना पाए, इसके बावजूद टीम इंडिया ने शिखर धवन और दिनेश कार्तिक के अर्द्धशतकों की मदद से यह मुकाबला 6 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। विराट को 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा रन बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को पीछे छोड़ने के लिए इस मैच में 24 रन बनाने थे। विराट ने इस मैच में 29 रन बनाए और वे अमला को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच गए। अब उनके नाम इस साल कुल 1991 रन हो चुके हैं।
बता दें कि इस साल खेले गए टेस्ट मैचों में विराट ने7 टेस्ट मैचों में 49.90 की औसत से 449 रन बनाए है। वहीं इसके अलावा 7 टी20 मैचों में 32.50 की औसत से 195 रन बना हैं। वहीं25 वनडे में 74.83 की औसत से 1347 रन बना चुके हैं। इसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। इससे पहले साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम पर था। ‍जो अभी तक 1985 रन बना चुके हैं। इस दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने 2017 में 11 टेस्ट मैचों में 49.57 की औसत से 942 रन बनाए है। उन्होंने 18 वनडे में 50.70 की औसत से 862 और 4 टी20 मैचों में 60.33 की औसत से 181 रन बनाए हैं।
Virat kohli

2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले

1. विराट कोहली – 39 मैच, 1991 रन, 58.55 औसत

2. हाशिम अमला – 33 मैच, 1985 रन, 50.89 औसत

3. जो रूट – 30 मैच, 1855 रन, 63.96 औसत
4. फॉफ डु प्लेसिस – 33 मैच, 1709 रन, 53.40 औसत

5. निरोशन डिकवेला – 37 मैच, 1603 रन, 36.43 औसत

Home / Crime / रिकॉर्ड मशीन विराट कोहली ने फिर से बना दिया एक रिकॉर्ड, जानिए इस बार किसका रिकॉर्ड तोड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो