scriptओलंपिक चैंपियन श्वेजर पर डोपिंग में आठ वर्ष का बैन | Patrika News
खेल

ओलंपिक चैंपियन श्वेजर पर डोपिंग में आठ वर्ष का बैन

वर्ष 2008 बीजिंग ओलंपिक चैंपियन रहे इटली के 50 किलोमीटर पैदल चाल धावक
एलेक्स श्वेजर डोङ्क्षपग के आरोपों के खिलाफ अपनी अपील हार गए हैं।

Aug 11, 2016 / 05:06 pm

Kuldeep

beejing olympic champion athlete banned for 8 year

Dope positive beejing olympic champion long runner alex schwazer banned for 8 years

मिलान। वर्ष 2008 बीजिंग ओलंपिक चैंपियन रहे इटली के 50 किलोमीटर पैदल चाल धावक एलेक्स श्वेजर डोङ्क्षपग के आरोपों के खिलाफ अपनी अपील हार गए हैं, जिसके बाद सर्वोच्च खेल अदालत खेल पंचाट (कैस) ने गुरुवार को उन पर आठ वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया।

श्वेजर पर इस वर्ष रोम में 50 किलोमीटर विश्व पैदल चाल स्पर्धा में अपनी टीम इटली के नेतृत्व करने से प्रतिबंध लगा दिया गया था। उन पर मई में स्टेरायड्स लेने का दोष साबित हुआ था। अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने 31 वर्षीय श्वेजर पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया था, जिसके खिलाफ श्वेजर ने कैस में अपील की थी। लेकिन उनकी अपील को सर्वोच्च अदालत ने खारिज कर दिया।

श्वेजर इससे पहले वर्ष 2012 में खून बढ़ाने वाली दवाओं के सेवन के आरोप में साढ़े तीन वर्ष तक निलंबन झेल चुके हैं। ब्राजील में चल रहे रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए श्वेजर ने कैस से तुरंत उनके मामले पर सुनवाई की अपील की थी। कैस ने अपने बयान में कहा, श्वेजर के खिलाफ एक जनवरी से सभी स्पर्धाओं के परिणामों को गैर मान्य करार दिया जाता है और उनके सभी अंक, इनाम तथा पदकों को भी रद्द समझा जाता है।

Home / Sports / ओलंपिक चैंपियन श्वेजर पर डोपिंग में आठ वर्ष का बैन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो