scriptshane warne twitter warne bike accident in Australia | Shane Warne Accident: बाइक दुर्घटना में बाल बाल बचे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न, अस्पताल ले जाया गया | Patrika News

Shane Warne Accident: बाइक दुर्घटना में बाल बाल बचे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न, अस्पताल ले जाया गया

locationनई दिल्लीPublished: Nov 29, 2021 04:13:07 pm

Submitted by:

saurav Kumar

Shane Warne Bike Accident: ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न का रविवार को एक बाइक दुर्घटना के चपेट में आ गए. इस एक्सीडेंट में वार्न को हल्की फुल्की चोटे आई हैं.

shane_warne.png
शेन वार्न
Shane Warne Bike Accident: ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न का रविवार को एक बाइक दुर्घटना के चपेट में आ गए. इस एक्सीडेंट में वार्न को हल्की फुल्की चोटे आई हैं. राहत की बात यही रही कि इस दुर्घटना में उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. शेन का जिस वक्त एक्सीडेंट हुआ उस वक्त वह अपने बेटे जैक्सन के साथ बाइक पर सवार थे. जानकारी के अनुसार वार्न खुद बाइक राइड कर रहे थे. बाइक चलाने के दौरान वह फिसले और बाइक से लगभग 15 मीटर की दूरी तक फिसलते चल गए. इस एक्सीडेंट के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.