scriptWI vs PAK: टेस्ट मैच में 81 रनों पर ढ़ेर हुआ पाकिस्तान, वेस्टइंडीज ने सीरीज में की 1-1 से बराबरी | Patrika News
खेल

WI vs PAK: टेस्ट मैच में 81 रनों पर ढ़ेर हुआ पाकिस्तान, वेस्टइंडीज ने सीरीज में की 1-1 से बराबरी

वेस्टइंडीज के लिये गैब्रियल के अलावा कप्तान जैसन होल्डर ने 23 रन देकर तीन और अलजारी जोसेफ ने 42 रन देकर दो विकेट लिए। दूसरी तरफ पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने 94 रन देकर सात विकेट लिए थे।

May 05, 2017 / 06:51 pm

balram singh

तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल

तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को केवल 81 रन पर ढ़ेर कर मैच को 106 रनों से जीत लिया। वेस्टइंडीज की जीत में तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल ने 11 ओवर में 11 रन देकर पांच विकेट लिए।
पाकिस्तान की तरफ से सरफराज अहमद टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 23 रन बनाए। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। 

इससे पहले वेस्टइंडीज की दूसरी पारी केवल 268 रन तक चली,जिससे पाक्सेतान को जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य मिला पर पाक के सभी बल्लेबाज गैब्रियल की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सके और मात्र 34.4 ओवर में 81 रन पर ढ़ेर हो गए। गैब्रियल को मैच में 92 रन देकर नौ विकेट लेने के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान की तरफ से ओपनर बल्लेबाज अजहर अली ने 10 रन और अहमद शहजाद ने 14 रन बनाए। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने सर्वाधिक 23 रन तथा मोहम्मद आमिर ने 20 रन बनाये। इन खिलाड़ियों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। 
वेस्टइंडीज के लिये गैब्रियल के अलावा कप्तान जैसन होल्डर ने 23 रन देकर तीन और अलजारी जोसेफ ने 42 रन देकर दो विकेट लिए। दूसरी तरफ पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने 94 रन देकर सात विकेट लिए थे।

Home / Sports / WI vs PAK: टेस्ट मैच में 81 रनों पर ढ़ेर हुआ पाकिस्तान, वेस्टइंडीज ने सीरीज में की 1-1 से बराबरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो