scriptATP रैंकिंग इतिहास में सबसे उम्रदराज नंबर 1 खिलाड़ी बनने वाले हैं जोकोविच | Novak Djokovic is about to become the oldest number 1 player in ATP ranking history | Patrika News
Tennis News

ATP रैंकिंग इतिहास में सबसे उम्रदराज नंबर 1 खिलाड़ी बनने वाले हैं जोकोविच

जोकोविच पहली बार 4 जुलाई 2011 को 24 साल की उम्र में विश्व नंबर 1 बने थे। जबकि फेडरर और राफेल नडाल 22 साल की उम्र में पहली बार नंबर 1 पर पहुंचे थे। टेनिस जगत के ये तीन बड़े नाम हमेशा एक दूसरे को चुनौती देते आए हैं।

नई दिल्लीApr 02, 2024 / 10:21 am

Siddharth Rai

jal.png

Novak Djokovic, ATP ranking: सर्बिया के 36 साल और 321 दिन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच इस सप्ताह के अंत तक एटीपी रैंकिंग इतिहास में सबसे उम्रदराज नंबर 1 के रूप में स्विस दिग्गज रोजर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। नोवाक जोकोविच टेनिस जगत के दिग्गजों में गिने जाते हैं। पिछले साल फरवरी में, जोकोविच ने स्टेफी ग्राफ के 377 सप्ताह के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए किसी पुरुष या महिला टेनिस खिलाड़ी द्वारा विश्व नंबर 1 के रूप में सबसे अधिक सप्ताह बिताने का रिकॉर्ड बनाया था।

जोकोविच पहली बार 4 जुलाई 2011 को 24 साल की उम्र में विश्व नंबर 1 बने थे। जबकि फेडरर और राफेल नडाल 22 साल की उम्र में पहली बार नंबर 1 पर पहुंचे थे। टेनिस जगत के ये तीन बड़े नाम हमेशा एक दूसरे को चुनौती देते आए हैं। पहली बार विश्व नंबर 1 बनने के लगभग 13 साल तक जोकोविच ने अपने करियर का एक बड़ा हिस्सा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ऊंचाइयों पर बिताया है।

सोमवार को 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने एटीपी टूर पर रिकॉर्ड बनाना जारी रखा। उन्होंने विश्व नंबर 1 के रूप में सप्ताह 419 की शुरुआत की। जिसका अर्थ है कि वह अब दूसरे स्थान पर मौजूद फेडरर (310 सप्ताह) से 109 सप्ताह आगे हैं। 22 मई, 2017 को 30 वर्ष के होने के बाद से सर्बियाई ने 31 टूर-स्तरीय खिताब जीते हैं, जिसमें उनके 24 ग्रैंड स्लैम में 12, 40 एटीपी मास्टर्स 1000 में 10 खिताब और सात निट्टो एटीपी फाइनल ट्रॉफी में दो शामिल हैं।

Home / Sports / Tennis News / ATP रैंकिंग इतिहास में सबसे उम्रदराज नंबर 1 खिलाड़ी बनने वाले हैं जोकोविच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो