scriptSENA देशों में लिमिटेड ओवर श्रृंखला जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान थे कोहली, कप्तानी में इनके नाम दर्ज है कई बड़े रिकॉर्ड | Patrika News
क्रिकेट

SENA देशों में लिमिटेड ओवर श्रृंखला जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान थे कोहली, कप्तानी में इनके नाम दर्ज है कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी ने साल 2017 के जनवरी महीने में भारत के सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद विराट कोहली को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में भारत ने कई नए आयाम स्थापित किए। नजर डालते हैं बतौर कप्तान विराट कोहली की उपलब्धियों पर-
 

नई दिल्लीDec 09, 2021 / 11:04 am

Paritosh Shahi

virat.jpg
विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 शुरू होने से पहले ही इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था अब उनसे एक दिवसीय क्रिकेट की भी कप्तानी छीन ली गई है विराट कोहली बीते लगभग 5 साल से भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट का कमान संभाले हुए थे।बतौर कप्तान उनके नाम कई शानदार उपलब्धि है ।साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड ,न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में लिमिटेड ओवर श्रृंखला जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान विराट कोहली ही हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 72 का है। कोई भी बल्लेबाज इस बेमिसाल औसत के आस पास भी नहीं है|
विराट कोहली के बतौर कप्तान वनडे में बल्लेबाजी औसत पर अगर नजर डाला जाए तो साबित हो जाता है कि कोहली किस दर्जे के बल्लेबाज हैं। अपनी कप्तानी के दौरान 95 मैचों में विराट कोहली ने 72 की औसत से रन बनाए हैं ।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग सहित अन्य दिग्गज बल्लेबाजों से बतौर कप्तान विराट कोहली के आंकड़े काफी ज्यादा अच्छे हैं।
वनडे कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने 95 मैचों में कप्तानी की और 5449 रन बनाए ।कप्तानी के दौरान सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं ।पहले नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है, जिन्होंने 200 वनडे मैचों में कप्तानी की और 6641 रन बनाए।
https://twitter.com/Cric_beat/status/1468642012756787207?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Cric_beat/status/1468617050297749504?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Cric_beat/status/1468632717277339651?ref_src=twsrc%5Etfw
रिकी पोंटिंग ने 230 मैचों में कप्तानी करके 22 शतक लगाए हैं ।वहीं विराट कोहली ने लगभग 135 मैच कम मैचों में कप्तानी की और उनसे बस एक शतक कम लगाया। उनके नाम बतौर कप्तान एकदिवसीय में 21 शतक दर्ज है।
बतौर कप्तान एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम ही दर्ज है ।जब साल 2017-18 में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी तब विराट कोहली ने 6 मैचों में लगभग 100 की अविश्वसनीय औसत से 558 रन बनाए थे। कोई भी कप्तान इन विराट कोहली के रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है।
विराट कोहली विश्व के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने शतकों की हैट्रिक लगाई है। विराट कोहली ने 95 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की ।जिसमें भारत को 65 में जीत ,27 में हार ,एक टाई और दो मैच बेनतीजा रहा। विराट कोहली की कप्तानी में एकदिवसीय प्रारूप में भारत का विनिंग परसेंटेज 70 रहा।
बतौर भारतीय कप्तान विराट कोहली ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीन बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 से अधिक रन बनाए हैं। सौरव गांगुली ने यह कारनामा दो बार महेंद्र सिंह धोनी ने 2 बार सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक-एक बार किया है।

Home / Sports / Cricket News / SENA देशों में लिमिटेड ओवर श्रृंखला जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान थे कोहली, कप्तानी में इनके नाम दर्ज है कई बड़े रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो