scriptसैम्यूअल्स की गेंदबाजी पर से बैन हटा, आईसीसी ने दी हरी झंडी | Patrika News
खेल

सैम्यूअल्स की गेंदबाजी पर से बैन हटा, आईसीसी ने दी हरी झंडी

ऑफ स्पिनर गेंदबाजी करते समय 15 डिग्री तक हाथ घुमा सकता है। अगर अंपायर गेंदबाज के एक्शन में कोई गलती पाता है तो वह आईसीसी को शिकायत कर सकता है।

Feb 17, 2017 / 07:43 pm

balram singh

Marlon Samuels

Marlon Samuels

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर मार्लोन सैम्यूअल्स की गेंदबाजी पर से बैन हटा लिया है। अब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं। 

2015 में लगा था बैन

गौरतलब है कि सैम्यूअल्स पर अक्टूबर 2015 में श्रीलंका के गाले टेस्ट मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का आरोप लगा था, जिसके बाद दिसंबर 2015 में एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
प्रतिबंध अवधि का समय पूरा होने के बाद 29 जनवरी से ही सैम्यूअल्स के एक्शन की लगातार जांच की जा रही थी। जिसके बाद आईसीसी ने उनके एक्शन को हरी झंडी दे दी थी।
ये है नियम

ऑफ स्पिनर गेंदबाजी करते समय 15 डिग्री तक हाथ घुमा सकता है। अगर अंपायर गेंदबाज के एक्शन में कोई गलती पाता है तो वह आईसीसी को शिकायत कर सकता है।

Home / Sports / सैम्यूअल्स की गेंदबाजी पर से बैन हटा, आईसीसी ने दी हरी झंडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो