scriptWomen's World Boxing Championships Nikhat Zareen And Nitu Ghanghas Enters Final | World Boxing Championships: भारतीय बॉक्सरों का जोरदार प्रदर्शन, निकहत, नीतू, लवलीना और स्वीटी फाइनल में | Patrika News

World Boxing Championships: भारतीय बॉक्सरों का जोरदार प्रदर्शन, निकहत, नीतू, लवलीना और स्वीटी फाइनल में

locationनई दिल्लीPublished: Mar 24, 2023 09:19:22 am

Submitted by:

Siddharth Rai

महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। निकहत जरीन, नीतू घणघस, लवलीना बोरगोनहेन और स्वीटी बोहरा ने फाइनल में जगह बना ली है। 50 किलोग्राम भारवर्ग में निकहत जरीन ने सेमीफाइनल मैच में कोलंबिया की इनग्रिड वैलेंसिया को हराया। वहीं, नीतू घणघस ने कजाखस्तान की अलुआ बल्किबेकोवा को मात दी।

nikhat_box.png

Women's World Boxing Championships: महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (WBC) में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। स्टार भारतीय मुक्केबाज नीतू घंघास और निखत जरीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को यहां नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.