scriptअब तक 1514 के लिए सैंपल, 1450 नेगेटिव | 1514 Patients sample taken, out of them 1450 Negetive | Patrika News
श्री गंगानगर

अब तक 1514 के लिए सैंपल, 1450 नेगेटिव

जिला मुख्यालय पर एक कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलने के बाद अब राजकीय जिला चिकित्सालय प्रशासन उसके उपचार में जुट गया है। चिकित्सालय परिसर में चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं।

श्री गंगानगरMay 23, 2020 / 10:19 pm

jainarayan purohit

अब तक 1514 के लिए सैंपल, 1450 नेगेटिव

अब तक 1514 के लिए सैंपल, 1450 नेगेटिव

-पॉजिटिव रोगी का उपचार जारी
-63 की रिपोर्ट का चिकित्सालय प्रशासन को इंतजार
श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय पर एक कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलने के बाद अब राजकीय जिला चिकित्सालय प्रशासन उसके उपचार में जुट गया है। चिकित्सालय परिसर में चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं। इस बीच शनिवार को 62 नए कोरोना संदिग्ध रोगियों के सैंपल भी लिए गए। इनमें तेलंगाना, हरियाणा और महाराष्ट्र से आए कोरोना संदिग्ध शामिल हैं। वहीं शुक्रवार तक भिजवाए गए कोरोना संदिग्धों के 1452 सैंपल में से चिकित्सालय प्रशासन को 1451 की रिपोर्ट मिल गई। इनमें 1450 नेगेटिव तथा एक रोगी पॉजिटिव है। इस प्रकार शुक्रवार तक भिजवाए सैंपल में से एक रोगी की रिपोर्ट शेष रही है वहीं शनिवार को 62 नए रोगियों के सैंपल भी ले लिए गए। इस प्रकार चिकित्सालय प्रशासन को अब तक 63 रोगियों की रिपोर्ट का इंतजार है।
इस बीच शनिवार को चिकित्सालय में जांच के लिए पहुंचे हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र से आए कोरोना संदिग्धों को चिकित्सालय प्रशासन ने संभाला। इन्हें कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। इसके साथ ही पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए रोगी के परिजनों का भी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
पीएमओ डॉ.केएस कामरा ने बताया कि चिकित्सालय प्रशासन को अब तक 1450 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है वहीं एक रोगी पॉजिटिव है। शुक्रवार तक भिजवाए सैंपल में से एक की रिपोर्ट आना शेष है वहीं शनिवार को 62 अन्य कोरोना संदिग्धों के सैंपल ले लिए गए। इस प्रकार अब तक 1514 कोरोना संदिग्धों के सैंपल ले लिए गए हैं तथा 63 की रिपोर्ट का चिकित्सालय प्रशासन को इंतजार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो