scriptसमर्थन मूल्य पर प्रदेश में 20 लाख मीट्रिक टन होगी गेहूं की खरीद | 20 lakh metric tonnes of wheat will be purchased in the state at suppo | Patrika News
श्री गंगानगर

समर्थन मूल्य पर प्रदेश में 20 लाख मीट्रिक टन होगी गेहूं की खरीद

-कृष्ण चौहान–श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में होगी साठ प्रतिशत खरीद- प्रदेश में गेहूं खरीद के लिए बनाए 470 खरीद केंद्र – विभागीय पोर्टल पर आज से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

श्री गंगानगरJan 20, 2024 / 12:26 pm

Krishan chauhan

समर्थन मूल्य पर प्रदेश में 20 लाख मीट्रिक टन होगी गेहूं की खरीद

समर्थन मूल्य पर प्रदेश में 20 लाख मीट्रिक टन होगी गेहूं की खरीद

समर्थन मूल्य पर प्रदेश में 20 लाख मीट्रिक टन होगी गेहूं की खरीद
-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में होगी साठ प्रतिशत खरीद
– प्रदेश में गेहूं खरीद के लिए बनाए 470 खरीद केंद्र
– विभागीय पोर्टल पर आज से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
पत्रिका एक्सक्लूसिव–श्रीगंगानगर.खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रबी विपणन सीजन 2024-25 में 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद करने का लक्ष्य तय किया है। इस बार रबी सीजन में राज्य में 28 लाख 51 हजार 480 हेक्टेयर और -कृष्ण चौहान
श्रीगंगानगर खंड में 4 लाख 39 हजार 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की फसल की बुवाई की गई है। अकेले श्रीगंगानगर खंड में 12 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद की जाएगी, जो प्रदेश में की जाने वाली खरीद का साठ प्रतिशत है। पिछले वर्ष श्रीगंगानगर खंड में 4 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी।
———-
ऑनलाइन पंजीकरण
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए किसानों ऑनलाइन का पंजीकरण 20 जनवरी से शुरू कर 25 जून तक सुबह सात से शाम सात बजे तक किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से पोर्टल शुरू करवा दिया गया है। प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में हाल में हुई मीटिंग में सुझाव आया कि इस बार 100 क्विंटल से अधिक गेहूं का बेचान करने पर गिरदावरी नहीं ली जाए। साथ ही पंजीकरण के समय गिरदावरी की अनिवार्यता समाप्त की जाए।
————
गेहूं की खरीद 10 मार्च से
———–
गेहूं खरीद कार्य कोटा संभाग में 15 मार्च से एवं शेष जिलों में एक अप्रेल से 30 जून किया जाएगा। राज्य में हालांकि 10 मार्च से 30 जून 2024 तक गेहूं खरीद करने का निर्णय किया जा चुका है।
——-
भुगतान 48 घंटे में
किसानों को गेहूं खरीद के बाद 48 घंटे में भुगतान करना होगा। भारतीय खाद्य निगम अधिकारियों को बारदाना व भंडारण के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। निगम के अनुसार 11 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाना का स्टॉक है।
———
राज्य में 4.37 लाख मीट्रिक टन खरीद हुई
पिछले वर्ष राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 4 लाख 37 हजार 736 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी। जबकि निजी बाजार में गेहूं का भाव अधिक था। इस कारण एफसीआइ व अन्य खरीद एजेंसियों को गेहूं कम मिला था।
राज्य में खरीद का लक्ष्य
खरीद एजेंसी खरीद लक्ष्य
मीट्रिक टन में
एफसीआइ 12.00
राजफेड 1.80
तिलम संघ 2.20
नाफेड 3.00
एफसीसीएफ 1.00
कुल 20.00
—————-
श्रीगंगानगर मंडल में गेहूं खरीद लक्ष्य-12 लाख मीट्रिक टन
राज्य का गणित
खरीद एजेंसी खरीद केंद्र
एफसीआइ 162
राजफेड 211
तिलम संघ 47
नाफेड 41
एफसीसीएफ 9
कुल 470
—————-
श्रीगंगानगर मंडल में खरीद केंद्र
श्रीगंगानगर 61
हनुमानगढ़ 41
कुल खरीद केंद्र 102
गेहूं की बुवाई का गणित
राज्य में गेहूं की बुवाई-28,51480 हेक्टेयर
——
श्रीगंगागनर मंडल में गेहूं की बुवाई
श्रीगंगानगर जिले में 2,2,120 हेक्टेयर
हनुमानगढ़ जिले में 2,17,890 हेक्टेयर
श्रीगंगानगर मंडल में 4,39,010 हेक्टेयर
———


गेहूं का समर्थन मूल्य
-इस वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य-2275 रुपए
-पिछले वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य-2125 रुपए
—————-
-राज्य सरकार की तरफ से इस वर्ष गेहूं पर मिलेगा बोनस-125 रुपए
-न्यूनतम समर्थन मूल्य व बोनस मिलाकर गेहूं की खरीद होगी-2400 रुपए
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित राज्य भर में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद 20 लाख मीट्रिक टन की जाएगी। इसके लिए किसानों का शनिवार से विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा। गेहूं खरीद को लेकर बारदाना व भंडारण सहित अन्य सभी माकूल व्यवस्था की जा रही है।
– चौधरी अभिरीत,क्षेत्रीय प्रबंधक,भारतीय खाद्य निगम,श्रीगंगानगर।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8rmd88

Hindi News/ Sri Ganganagar / समर्थन मूल्य पर प्रदेश में 20 लाख मीट्रिक टन होगी गेहूं की खरीद

ट्रेंडिंग वीडियो