scriptखुशखबरी : शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवा जल्दी करें आवेदन, IIT-NIT में 4400 सीटों पर होगी बी.एड. की पढ़ाई | 4400 seats available in IIT-NIT for B.Ed apply quickly here | Patrika News
श्री गंगानगर

खुशखबरी : शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवा जल्दी करें आवेदन, IIT-NIT में 4400 सीटों पर होगी बी.एड. की पढ़ाई

4 वर्षीय बीएससी बीएड, बीए बीएड, बीकॉम बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक 12वीं के विद्यार्थी नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए अब 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

श्री गंगानगरMay 02, 2024 / 01:12 pm

Kirti Verma

भविष्य में शिक्षक बनने का सपना देख रहे विद्यार्थियों के लिए आईआईटी और एनआईटी जैसे देशभर के 64 नामी संस्थाओं ने बीएड करने का अवसर प्रदान किया है। जिसके चलते 4 वर्षीय बीएससी बीएड, बीए बीएड, बीकॉम बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक 12वीं के विद्यार्थी नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए अब 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी देश भर में आईआईटी, एनआईटी, आरआईई जैसे संस्थानों की 4400 सीटों पर 4 वर्षीय बीएड कोर्स कर सकेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रेल थी। इस परीक्षा का आयोजन 12 जून को 13 अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा।

हल करने होंगे 181 में से 160 प्रश्न

इस प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र कुल चार भागों में बंटा होगा,पहले भाग में भाषा से संबंधित 46 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से 40 सवाल हल करने होंगे। दूसरे में विषय वस्तु के 84 में से 75 प्रश्न करने होंगे। तीसरे भाग में सामान्य ज्ञान से 28 प्रश्न आएंगे, जिसमें से 25 प्रश्नों का जवाब देना होगा जबकि चौथे भाग में टीचिंग एप्टीट्यूड से 23 प्रश्न पूछे जाएंगे, इसमें से प्रश्न 20 प्रश्न हल करने होंगे।

प्रदेश के 10 शहरों में होगा पेपर

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से इस पेपर का आयोजन देशभर के 178 शहरों में किया जाएगा। जिसमें राज्य से 10 शहरों को शामिल किया गया है। इनमें अजमेर,अलवर बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर तथा गंगानगर जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

आवेदन शुल्क का गणित

सामान्य श्रेणी के लिए शुल्क 1200 रुपए
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए शुल्क 1000 रुपए
एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए शुल्क 650 रुपए

एनसीईटी-2024 के ऑनलाइन फॉर्म अब 15 मई रात 11.30 बजे भरे जा सकते हैं। किसी भी विद्यार्थी की ओर से एक से ज्यादा आवेदन करने की स्थिति में परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुचित साधनों के प्रयोग के तहत कार्यवाही की जाएगी। 3 घंटे के पेपर में सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे।
भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र,श्रीगंगानगर

संस्थान – कोर्स – सीट

आरआईई,अजमेर – बीए बीएड – 50

आरआईई,अजमेर – बीएससी बीएड – 100

केंद्रीय विश्वविद्यालय, किशनगढ़ बीएससी – बीएड- 50

आईआईटी जोधपुर – बीएससी बीएड – 50
केंद्रीय संस्कृत विद्यालय,जयपुर -बीए बीएड – 100

Hindi News/ Sri Ganganagar / खुशखबरी : शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवा जल्दी करें आवेदन, IIT-NIT में 4400 सीटों पर होगी बी.एड. की पढ़ाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो