scriptVideo : नौ करोड़ रुपए से 29 स्कूलों की बदलेगी सूरत | 9 crores will be spent to improve infrastructure of schools | Patrika News
श्री गंगानगर

Video : नौ करोड़ रुपए से 29 स्कूलों की बदलेगी सूरत

हर स्कूल में विज्ञान की प्रयोगशाला, आट्र्स रूम और कक्षा-कक्ष बनाए जाएंगे
 

श्री गंगानगरApr 26, 2018 / 08:30 pm

vikas meel

श्रीगंगानगर.

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले के सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रेक्चर को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें जिले के 29 स्कूलों में नाबार्ड की सहायता से स्कूलों की तस्वीर बदलने की कवायद चल रही है। इन स्कूलों में इंफ्रास्ट्रेक्चर विकसित करने के लिए नाबार्ड ने नौ करोड़ एक लाख बीस हजार रुपए स्वीकृत किए है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अधिकारियों ने बताया प्रक्रिया अंतिम चरण में है और निर्माण कार्य मंजूर हो चुके हैं। जल्द ही इन स्कूलों में निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। हर स्कूल में विज्ञान विषय की प्रयोगशाला, आट्र्स रूम व कक्षा कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 20 स्कूलों में नाबार्ड से राशि मंजूर हुई थी और इनका निर्माण कार्य स्कूलों में चल रहा है।

Video : पंचायत समिति श्रीगंगानगर की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पर चर्चा

इन स्कूलों में होगा निर्माण कार्य

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल नौ एमडी, नौ पीएसडी ए, चार एलएम, दो एम, दो एक्स,25 एफ, 10 ओ, छह आरबी, चानणा, बींझबायला, खोखरावांली, सात एसजेएम, ठाकरी, पांच टीके, 21 आई डब्ल्यूएम, दो बीएलडी, 32 जीबी, मन्नीवाली, ठाकरांवाली, खाटलबाना, मोहनपुरा, लाधुवाला, हिरणंवाली, उदयपुर , हरदासवाली, सरदारपुरा बीका, रंगमहल, मानकसर व सात जीबी ए सीनियर सेंकडरी स्कूल में विकास कार्य करवाए मंजूर किए गए हैं। इनमें श्रीकरणपुर के दो एक्स स्कूल में आठ लाख 69 हजार रुपए है और अन्य में 26 लाख 54 हजार रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।

आयुक्त ने किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था बे-पटरी मिलने पर जताई नाराजगी

स्कूलों में होगा विकास

जिले के 29 राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूलों में प्रयोगशाला, आट्र्स रूम व कक्षा-कक्ष आदि का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए नाबार्ड से नौ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। जल्द ही स्कूलों में जल्दी निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

-अनिल स्वामी, अतिरक्ति जिला परियोजना समन्वयक, राष्टीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, श्रीगंगानगर।

Home / Sri Ganganagar / Video : नौ करोड़ रुपए से 29 स्कूलों की बदलेगी सूरत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो