scriptलंबे समय बाद कुंडिया सारस्वत के कार्यक्रम में आई युवा टीम, सम्मानित होने पर युवा हो गए गदगद | After a long time Kundia Saraswat's youth team, in the program | Patrika News
श्री गंगानगर

लंबे समय बाद कुंडिया सारस्वत के कार्यक्रम में आई युवा टीम, सम्मानित होने पर युवा हो गए गदगद

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

श्री गंगानगरMay 26, 2019 / 09:56 pm

surender ojha

 Saraswat's youth

लंबे समय बाद कुंडिया सारस्वत के कार्यक्रम में आई युवा टीम, सम्मानित होने पर युवा हो गए गदगद

श्रीगंगानगर। सारस्वत कुण्डिया समाज के अध्यक्ष बनवारीलाल ओझाइयां ने कहा है कि बदलते परिवेश में समाज को एकजुट होकर समाजहित में काम करने होंगे। उन्होंने युवाओं से समाज के लिए रचनात्मक कार्यो पर जोर दिया। वे रविवार को जवाहरनगर स्थित गायत्री मंदिर धर्मशाला में सारस्वत मेट्रीमोनी टीम व सारस्वत युवा संघ की ओर से आयेाजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इस मौके पर सेवानिवृत्त लेखाधिकारी भगवती प्रसाद कायल ने युवााओं को एक मंच पर अपनी प्रतिभाएं दिखाने के लिए रचनात्मक कार्य नियमित करने की बात कही। इससे पहले धर्मशाला में रक्तदान शिविर, नि:शुल्क शुगर जांच, चिकित्सीय परामर्श शिविर भी आयोजित किया गया। वहीं सारस्वत मेट्रीमोनी वेबसाइट का उद्घाटन समाज के अध्यक्ष ओझाईयां, पूर्व अध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वा, श्रीराम भारद्वाज व वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सारस्वत अतिथियों ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत शिवदयाल शास्त्री और गजानंद शास्त्री ने सरस्वती वंदना के साथ की।ब्लड डोनेशन कैम्प में 51 यूनिट ब्लड़ डोनेट किया गया तथा कैम्प में काफी लोगो ने चिकित्सिय परामर्श का लाभ उठाया। समाज के चिकित्सकों डॉ. राजेश सारस्वत, डॉ. उग्रसेन सारस्वत, डॉ. स्वाति सारस्वत, डॉ. ओ.पी. सारस्वत ने अपनी सेवाएं दी। सारस्वत मेट्रीमोनी टीम, सारस्वत कुण्डिया समाज के युवाओं व महिलाओं ने भी इस रक्तदान शिविर में भागदीारी निभाई।
रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किए तथा मेट्रीमोनी टीम का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में बजरंगलाल औझा,द्वारका प्रसाद सारस्वा, फूसाराम सारद, सुगनाराम तावणियाँ, भंवरलाल सारस्वा, लीलाशंकर सारस्वा, रामनारायण सारस्वा, नरसीराम सारस्वा, राजकुमार सारस्वा,सत्यनारायण कायल, आनंद औझा, अश्विनी सारद, जयनारायण सारस्वा, मोहनलाल गुरावा, देवकुमार जोशी, नवरत्न औझा, अशोक भारद्वाज, राजेश सारस्वत,परमानंद शर्मा, राकेश तावणियाँ व बृजलाल सारस्वत आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो