scriptआकाश मौत केस-धानमंडी बंद कर अड़े रहे प्रदर्शनकारी, थाना प्रभारी को हटाया | Akash Murder Case - Pramod Dhanamandi stopped, protesters removed poli | Patrika News
श्री गंगानगर

आकाश मौत केस-धानमंडी बंद कर अड़े रहे प्रदर्शनकारी, थाना प्रभारी को हटाया

एक सप्ताह से लापता युवक आकाश का शव मिलने से उपजे विवाद को लेकर मंगलवार को भी इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही।

श्री गंगानगरFeb 28, 2018 / 10:00 am

pawan uppal

strike

एक सप्ताह से लापता युवक आकाश का शव मिलने से उपजे विवाद को लेकर मंगलवार को भी इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही।

श्रीगंगानगर.

एक सप्ताह से लापता युवक आकाश का शव मिलने से उपजे विवाद को लेकर मंगलवार को भी इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही। हालांकि, जिला मुख्यालय पर पुलिस ने हर चौक और चौराहे पर पुलिस बल लगाकर चौकसी बरती। इस बीच मृतक के परिजनों, संघर्ष समिति, श्रमिक संगठनों की ओर से नई धानमंडी के गेट बंद कर कामकाज ठप कर दिया। दिनभर मंडी परिसर में सभा चलती रही और पुलिस, जनप्रतिनिधियों, संगठनों की वार्ता के दौर भी जारी रहे लेकिन मांगों को लेकर मंगलवार रात करीब आठ बजे तक कोई सहमति नहीं बनी। इस कारण मृतक आकाश का पोस्टमाटर्म भी नहीं हो सका।
Video: राड डालकर चुराए थे गेहूं से भरे कट्टे

9 बजे बाद सभा विसर्जित हो गई। बुध इस प्रकरण को लेकर लोग सुबह करीब दस बजे नई धानमंडी में एकत्रित हुए। लोगों ने मंडी के सभी बड़े गेट बंद कर दिए। इसके चलते मंडी में कामकाज ठप हो गया और भीतर खड़े वाहन भीतर रह गए तथा बाहर से आने वाले वाहन एक भी भीतर नहीं आ सका। सब्जी वालों व अन्य लोगों को छोटे गेटों से बाहर निकलना पड़ा। इसी दौरान मंडी परिसर में सभा शुरू हो गई। लोगों ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Video: से होगा कुपोषित बच्चों का इलाज

इस दौरान पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, यूआईटी पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गौड़, यूआईटी चेयरमैन संजय महिपाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, जयदीप बिहाणी, महेश पेड़ीवाल, विधायक कामिनी जिंदल, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, सोनू अनेजा, भरतपाल मय्यर, नगरपरिषद पूर्व सभापति जगदीश जांदू, दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश खदरिया, कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष कुलदीप कासनिया, जमीदारा पार्टी के उदयपाल झाझडिया, श्रमिक नेता किशोरलाल सिवान आदि ने संबोधित किया। दोपहर को जनप्रतिनिधियों, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, प्रशिक्षु आईपीएस, सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित सहित अन्य के बीच वार्ता हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
Video: महिलाओं से पर्स छीनने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाम को दूसरी बार फिर वार्ता हुई लेकिन इस वार्ता में पुलिस अधिकारियों ने कुछ मांगों को मान लिया लेकिन वार्ता में राजनीतिक चर्चा होने पर वार्ता विफल हो गई। इसके बाद फिर से संगठनों के पांच जनों, पुलिस अधिकारी, तहसीलदार सुरेन्द्र पारीक सहित अन्य बीच वार्ता हुई लेकिन संगठनों के पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों से लिखित में मांगा। इसके चलते तीसरी वार्ता भी विफल रही। आठ बजे तक मंडी परिसर में गहमागहमी बनी रही। मांगों पर सहमति नहीं बनने से मृतक आकाश का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। रात करीब 9 बजे सभा विसर्जित हो गई और संगठनों के पदाधिकारियों ने बुधवार को इंदिरा चौक पर सुबह 9 बजे सभा करने की घोषणा की।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जवाहरनगर थाना प्रभारी शकील अहमद को हटा दिया गया है। अन्य मांगें भी पुलिस ने मान ली थी लेकिन फिर भी सहमति नहीं बनी। यह है विवाद की वजह जवाहरनगर थाना इलाके में इंदिरा कॉलोनी निवासी आकाश 19 फरवरी को लापता हो गया था। इसकी रिपोर्ट थाने में दी और लोगों ने उसकी तलाश को लेकर थाने के सामने धरना-प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। सोमवार सुबह युवक का शव पुरानी शुगर मिल के पास गंदे पानी के गड्ढे में मिला। इससे परिजन और समाज के लोग आक्रोशित हो गए।
दुकानदारी प्रभावित होते देख सड़कों पर उतरे दुकानदार

वे थाने के सामने जमा हो गए और थाने पर जमकर पथराव किया। वहीं, थाने में घुसकर तोडफ़ोड़ की। इसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज और पथराव में कई जनों को चोटें आईं। मंगलवार सुबह मृतक के परिजन, धानक समाज और श्रमिक संगठनों के लोग नई धानमंडी में जमा हो गए। शहर में तैनात रहा जाब्ता – सोमवार को थाने पर पथराव व तोडफ़ोड़ की घटना को देखते हुए पुलिस की ओर से शहर के विभिन्न चौराहों, चौक, जवाहरनगर थाना, इंदिरा चौक, राजकीय चिकित्सालय परिसर, नई धानमंडी के सभी गेटों व अंदर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। इसके अलावा मंडी के बाहर यातायातकर्मियों को भी तैनात किया गया। शहर में दिनभर पुलिस की गश्त रही।
Video: शव लेने से किया इनकार, अस्पताल में स्थापित पुलिस चौकी के बाहर धरना

मंडी में दुकानें खुली पर कामकाज ठप

नई धानमंडी में सुबह से ही बड़े गेटों पर ताला लगाने के कारण दुपहिया वाहनों के अलावा बड़े वाहन नहीं आ जा सके। मंडी में दुकानें तो खुली लेकिन कामकाज ठप रहा। गांवों से नरमा, कृषि जिंस लेकर आए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, ट्रकों आदि वाहनों की कतारें मंडी के गेटों पर लग गई। बाहर से आने वाले किसान दिनभर परेशान होते रहे। इसके चलते शिव चौक, जस्सासिंह मार्ग आदि स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही।
संगठनों व लोगों ने ये रखी मांगें

मंडी में सभा के दौरान विभिन्न संगठनों के ल ोग, जनप्रतिनिधियों व समाज के लोगों ने मांग रखी कि जवाहरनगर थाना प्रभारी को हटाया जाए। सोमवार को लोगों पर थाने में तोडफ़ोड़ व हमला करने का मुकदमा हटाया जाए। आकाश की हत्या के प्रकरण में आरोपितों को नामजद किया जाकर पकड़ा जाए। शांतिभंग में पकड़े गए युवकों को छोड़ा जाए। पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारी को हटाने, हत्या मामले शीघ्र कार्रवाई करने, थाने पर हमले के मामले में निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया लेकिन सहमति नहीं बनी। संगठनों पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों से लिखित में देने की बात कही।
डॉगस्क्वॉयड व एफएसएल टीम पहुंची मौके पर

आकाश की हत्या के मामले में मंगलवार सुबह सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित के नेतृत्व में डॉग स्क्वॉयड, एफएसएल व एमओबी की टीमें जांच करने के लिए घटना स्थल पुरानी शुगर मिल के गड्ढे में पहुंची। यहां टीमों ने घटना स्थल का मुआयना किया और वहां से सबूत जुटाए। अधिकारियों ने यहां बारिकी से घटना स्थल के हालात देखे।

Home / Sri Ganganagar / आकाश मौत केस-धानमंडी बंद कर अड़े रहे प्रदर्शनकारी, थाना प्रभारी को हटाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो