भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
श्रीकरणपुर.
-करीब एक घंटे पंचायती धर्मशाला में की सभा
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने कथित राजनीतिक द्वेषके चलते भाजपा कार्यककर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज करवाने पर रोष जताया। इसके अलावा इलाके की कई अन्य समस्याएं भी उठाई।
सुबह भाजपा कार्यकर्ता पंचायती धर्मशाला में एकत्र हुए तथा करीब एक घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उनके खिलाफ राजनीतिक द्वेष से मामले दर्ज कर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस भी उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। कार्यकर्ता वहां से कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरे तथा पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय पहुंचे तथा रोष जताया। वहां से कार्यकर्ता उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञान ज्योति कॉलेज प्रकरण, किसानो को डिग्गी अनुदान नहीं मिलने , पंजाब से आ रहे दूषित पानी के मामले सहित कई अन्य प्रकरण भी एसडीएम के समक्ष उठाए।
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज