scriptसंत निरंकारी मिशन के शिविर में 155 यूनिट रक्तदान | Blood donation camp by Sant Nirankari misson in Raisinghnagar | Patrika News
श्री गंगानगर

संत निरंकारी मिशन के शिविर में 155 यूनिट रक्तदान

रायसिंहनगर.

श्री गंगानगरJun 16, 2019 / 07:46 pm

jainarayan purohit

blood donation

संत निरंकारी मिशन के शिविर में 155 यूनिट रक्तदान

-जोनल इंचार्ज धर्मपाल ठक्कर ने रक्तदान का महत्त्व बताया
संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को कस्बे में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मिशन के जोनल इन्चार्ज धर्मपाल ठक्करने किया। रक्तदान शिविर में श्रीगंगानगर से निरंकारी मिशन के दल और राजकीय चिकित्सालय की टीमों ने भाग लिया । इस अवसर पर 155 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह देखते ही बनता था। प्रेस प्रवक्ता डीसी जोइया ने बताया कि इस अवसर पर जोनल इंचार्ज धर्मपाल ठक्कर ने रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा िक तथा मानवता की भलाई के लिए रक्तदान किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होने रक्तदान के वैज्ञानिक महत्व की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रक्त किसी कारखाने में नहीं बन सकता। इससे इंसान की जान बचाई जा सकती है। रक्त की कोई जाति नहंी होती। कार्यक्रम को रायसिंहनगर प्रभारी मदन पटावरी, मीरां जोइया और अन्य ने भी संबोधित किया।

Home / Sri Ganganagar / संत निरंकारी मिशन के शिविर में 155 यूनिट रक्तदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो