बीएसएफ कर रही ग्रामीणों की मदद, स्कूल को भेंट किया सामान
- सिविक एक्शन कार्यक्रम

श्रीगंगानगर. सीमा सुरक्षा बल की 125 वीं बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 21 एच श्रीकरणपुर ब्लॉक में जरूरत का सामान भेंट किया।
इस अवसर पर बीएसएफ के कंपनी कमांडेंट कमल चौधरी, डिप्टी कमाण्डेन्ट आरएल बेनीवाल, 5 एस चौकी के कम्पनी कमाण्डेन्ट अनिल कुमार सिंह, बीएसएफ के जवान व ग्रामवासी उपस्थित थे।
समादेष्टा कमल चौधरी ने विद्यालय की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए छात्र-छात्राओं से अच्छा पढ़लिख कर देश सेवा का आह्वान किया। उन्होंने कहा पढ़ाई के दौरान यदि तुम्हें किसी सामान की कमी महसूस हो तो बीएसएफ आपके साथ है। डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि बीएसएफ में सदैव स्वागत है।
आप अपनी नजर को पैनी रखे, गांव या आसपास के क्षेत्र में यदि आपको कोई संदिग्ध या अज्ञात व्यक्ति नजर आए तो इसकी सुचना पुलिस चौकी में दें। अध्यापक रामकुमार ने बताया सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत बीएसएफ ने विद्यालय को ग्रामीणों की मौजूदगी में 3 अलमारी, दरी, बच्चों के लिए 15 बेंच, 2 मार्कर श्यामपट्ट, सेनेटाइजर, मास्क, खेल सामग्री आदि भेंट की।
इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए ग्रामवासी उपस्थित थे। जिसमें पूर्व चेयरमैन बलविंद्र सिंह ग्रेवाल, मदन तायल, श्रवणसिंह, जगजीतसिंह गिल, जीवनजीत सिंह बराड़ आदि उपस्थित थे। अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रानी बराड़ ने बीएसएफ व उपस्थिति ग्रामीणों का आभार जताया।
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज