scriptफोर जी के जमाने में थ्री जी पर कवायद | bsnl giving 3G services in 4G generation | Patrika News
श्री गंगानगर

फोर जी के जमाने में थ्री जी पर कवायद

-बीएसएनएल को अब तक फोर जी सेवाओं का इंतजार-ग्रामीण क्षेत्र में थ्री जी नेटवर्क भी नहीं

श्री गंगानगरMar 06, 2018 / 09:27 pm

vikas meel

demo pic

demo pic

-बीएसएनएल को अब तक फोर जी सेवाओं का इंतजार
-ग्रामीण क्षेत्र में थ्री जी नेटवर्क भी नहीं

श्रीगंगानगर.

वर्तमान त्वरित दूरसंचार के युग में जहां तमाम निजी टेलीकॉम कंपनियां थ्री जी सेवाएं बेहद तेजी से उपलब्ध करवा रही हैं तथा अपनी सेवाओं के लगातार विस्तार कर रही है वहीं भारत संचार निगम लिमिटेड अब भी थ्री जी पर ही काम कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में निगम अब तक पूरी तरह से थ्री जी सेवाएं भी नहीं दे पा रहा है तथा अधिकारी इसे पूरी तरह से स्वीकार भी करते हैं।

धरना स्थल पर लिया सात जन्मों के साथ का वादा

अब तक निर्देश ही नहीं

निगम को अब तक फोर जी शुरू करने के लिए सरकार के स्तर पर किसी तरह के निर्देश ही नहीं मिले हैं जबकि निजी कंपनियां फोर जी सेवाओं के साथ तमाम तरह की सुविधाएं देकर लेागों को अपनी और आकर्षित कर रही है तथा अपने फोर नेटपैक भी जारी कर रही हैं।

आंदोलनकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया

दावा स्पीड तेज होने का

सबसे पुरानी दूरसंचार प्रणाली होने के बावजूद अब तक फोर जी नेटवर्क नहीं उपलब्ध करवाने के सवाल पर अधिकारियों को कोई जवाब देते नहीं बनता। वे केवल थ्री जी में स्पीड तेज होने का दावा करते हैं। निगम के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अपने बीटीएस के साथ जैडटीई तकनीक जोड़ दी है। ऐसे में थ्री जी होने के बावजूद हम फोर जी के बराबर स्पीड दे रहे हैं।

स्टोर में मिली न्याय शाखा से चोरी हुई कुछ मुहरें

अब तक चल रहा थ्री जी पर काम

हमारे यहां अब तक थ्री जी पर काम चल रहा है। फोर जी के लिए हमें अब तक निर्देश नहीं मिले हैं। ग्रामीण इलाकों में कुछ क्षेत्रों में थ्री जी को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।
-दिनेश गर्ग, महाप्रबंधक, भारत संचार निगम लिमिटेड, श्रीगंगानगर

Home / Sri Ganganagar / फोर जी के जमाने में थ्री जी पर कवायद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो