scriptमंदिर की जमीन से निकाल दिया रास्ता | Removed from the path of temple land | Patrika News
श्री गंगानगर

मंदिर की जमीन से निकाल दिया रास्ता

कैथून रोड पर धाकड़खेड़ी के पास प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा मंदिर माफी की जमीन पर सड़क निकालने का मामला सामने आया है।

श्री गंगानगरFeb 06, 2016 / 09:39 pm

shailendra tiwari

कैथून रोड पर धाकड़खेड़ी के पास प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा मंदिर माफी की जमीन पर सड़क निकालने का मामला सामने आया है।

धाकड़खेड़ी के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर व नगर विकास न्यास सचिव को ठाकुरजी मंदिर की जमीन पर कब्जा कर सड़क निकालने की शिकायत की थी।

इसके बाद राजस्व विभाग ने जमीन की पैमाइश करवाई, जिसमें सड़क मंदिर माफी की जमीन से निकालना पाया गया है। राजस्व विभाग की पैमाइश रिपोर्ट के अनुसार धाकड़खेड़ी की आराजी नम्बर 750/1.80 व अन्य जमीन रिकॉर्ड में श्री ठाकुरजी खातेदार के खाते में दर्ज है।

सीमांकन करने पर पाया कि श्री ठाकुरजी की भूमि पर डामर रोड बना दिया गया है। धाकड़खेड़ी के ग्रामीण महावीर सुमन के नेतृत्व में लोगों ने तहसीलदार व न्यास अधिकारियों को ज्ञापन देकर मंदिर माफी की जमीन पर बनी डामर सड़क को बंद करने की मांग की।

ग्रामीणों ने शिकायत में कहा कि प्रॉपर्टी डीलरों व एक नर्सरी संचालक को लाभ पहुंचने के लिए यह सड़क बनाई गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि रविवार को प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो वे सड़क की खुदाई कर देंगे।

Home / Sri Ganganagar / मंदिर की जमीन से निकाल दिया रास्ता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो