script‘गांवों में चल रही बदलाव की बयार’, किसानों में बढ़ी जागरुकता | changes in villages started, awareness raised among farmers | Patrika News
श्री गंगानगर

‘गांवों में चल रही बदलाव की बयार’, किसानों में बढ़ी जागरुकता

कृषि विद्यार्थियों के अनुसार किसानों में बढ़ी जागरुकता
 

श्री गंगानगरMar 20, 2018 / 08:57 pm

vikas meel

agriculture students

agriculture students

-कृषि विद्यार्थियों के अनुसार किसानों में बढ़ी जागरुकता

श्रीगंगानगर।

गांवों में बदलाव की बयार चल रही है, पहले वाली बात अब नहीं रही। किसान जमाने के साथ खेती के तरीकों, रहन-सहन आदि में परिवर्तन ला रहे हैं। यह मानना है कृषि अनुसंधान केंद्र में व्यावहारिक प्रशिक्षण पाने वाले कई विद्यार्थियों का। ‘राजस्थान पत्रिकाÓ से मंगलवार को बातचीत में इन्होंने बताया कि कम्प्यूटर व इंटरनेट आदि आने से किसानों में जागरुकता बढ़ी है और कुछ किसान नवाचार भी करने लगे हैं।

Video : एम्बुलेंस कॉर्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर खड़े किए वाहन, एम्बुलेंस 108 सेवा ठप

गांव 12 जी छोटी की सुमन का कहना था कि किसानों के साथ काम सीखने के दौरान उन्होंने पाया कि काफी किसान जिज्ञासा रखते हैं और कोई समस्या नजर आने पर विशेषज्ञों से सम्पर्क की कोशिश करते हैं। अलवर के महेशचंद्र मीणा के अनुसार परम्परागत खेती के स्थान पर किसान नई तरह की खेती करना चाहते हैं और इसके लिए अतिरिक्त मेहनत करने को तत्पर हैं।

Video : पड़ाव डालकर बैठे किसान कलक्ट्रेट में घुसे

श्रीगंगानगर, गजसिंहपुर एवं बीकानेर के तीन कृषि महाविद्यालयों के स्नातक के आखिरी चरण के 49 विद्यार्थियों ने ग्रामीण उद्यमिता जागरुकता विकास योजना में 56 दिन तक केंद्र में प्रशिक्षण लिया। इसके अंतर्गत इन्हें अलग-अलग समूह में मिर्जेवाला, साधुवाली, कालूवाला, नेतेवाला, फतूही एवं ख्यालीवाला में भी भेजा गया। अनुसंधान केंद्र के अलावा किसानों के साथ खेतों में उन्होंने कामकाज को नजदीक से देखा।

श्रीगंगानगर जिले के इस हॉस्पिटल में जाने से कतराने लगे लोग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

बड़े सपने देखने की सीख

अनुसंधान केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. उम्मेदसिंह शेखावत ने प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में कृषि विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने और फिर उन्हें पूरा करने के लिए जी जान से जुटने की सीख दी। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य बहुत महत्वपूर्ण हंै। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. बीएस मीणा ने भी विचार रखे, विद्यार्थी सुचित्रा ने अनुभव सांझा किए।

Home / Sri Ganganagar / ‘गांवों में चल रही बदलाव की बयार’, किसानों में बढ़ी जागरुकता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो