scriptबाल कल्याण समिति के आदेशों से परिजनों के सपुर्द किए बाल श्रमिक | Child Labour handed over to family by order of Child Welfare Committee | Patrika News
श्री गंगानगर

बाल कल्याण समिति के आदेशों से परिजनों के सपुर्द किए बाल श्रमिक

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

श्री गंगानगरApr 14, 2019 / 07:05 pm

Rajaender pal nikka

Child Labour

बाल कल्याण समिति के आदेशों से परिजनों के सपुर्द किए बाल श्रमिक

– बाल कल्याण समिति श्रीगंगानगर के समक्ष पेश कर कानूनी औपचारिकता पूर्ण कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है

गजसिंहपुर.मानव तस्करी विरोधी यूनिट श्रीगंगानगर द्वारा गजसिंहपुर में दो होटलों पर की गई आकस्मिक कार्रवाई के दौरान तीन श्रमिकों को बाल कल्याण समिति श्रीगंगानगर के सम्मुख प्रस्तुत कर समिति के आदेशों के अनुरूप इन तीनों किशोरों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इन्हें शनिवार मानव तस्करी विरोधी टीम द्वारा होटल पर कार्य करते हुए दस्तयाब किया गया था। मानव तस्करी विरोधी टीम के अनुसार उक्त होटल संचालक इन बाल श्रमिकों से प्रलोभन देकर जबरन कार्य करवा रहे थे।
इस टीम को होटल पर बालश्रमिकों के कार्य करने सूचनाएं लगातार मिल रही थी। इन्हीं शिकायतों को मध्य नजर रखते हुए मानव तस्करी यूनिक श्रीगंगानगर के एएसआई जगजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने राजू स्वीट हाउस और बालाना स्वीट हाउस पर अचानक निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण के दौरान वहां बाल श्रमिक कार्य करते पाए गए थे। इन किशोरों को दस्तयाब करने के बाद होटल संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जिसकी जांच थाना प्रभारी गोपाल सिंह नाथावत गजसिंहपुर करेंगे। इस बीच मानव तस्करी विरोधी यूनिट के एएसआई और इस मिशन के प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि किशोरों को बाल कल्याण समिति श्रीगंगानगर के समक्ष पेश कर कानूनी औपचारिकता पूर्ण कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि जब मानव तस्करी यूनिट द्वारा इन होटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तो दोनों ही मालिक होटलों से खिसक चुके थे।

Home / Sri Ganganagar / बाल कल्याण समिति के आदेशों से परिजनों के सपुर्द किए बाल श्रमिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो