scriptशहर में सीवरेज का पानी सड़कों पर | City of sewerage on the streets | Patrika News
श्री गंगानगर

शहर में सीवरेज का पानी सड़कों पर

पत्रिका ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और इसके बाद लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया।

श्री गंगानगरJan 14, 2018 / 07:04 am

pawan uppal

sewerage working
श्रीगंगानगर.

नगर परिषद की लापरवाही से शहर की पुरानी आबादी में नाला ओवरफ्लो होकर सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। आदर्श नगर से दो नंबर स्कूल तक और रवि चौक से लेकर छह नंबर गड्ढ़े तक नाले की सफाई नहीं हुई। सब्जी मंडी के दुकानदारों ने गुरुवार और शुक्रवार को नगर परिषद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इससे पहले पत्रिका ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और इसके बाद लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद नगर परिषद ने इस नाले की सफाई करवाई। लेकिन सब्जी मंडी, एसबीएसएन टावर, भरत नगर सहित शहर के अन्य क्षेत्र में जगह-जगह गंदा और सीवरेज का पानी अभी भी सड़कों पर बिखर रहा है। इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
अविवाहित युवती ने जन्मा 7 माह का मृत बच्चा


पोकलेन मशीन से खुदाई :

नगर परिषद शहर की पुरानी आबादी के वार्ड छह में बने गड्ढे की खुदाई पोकलेन मशीन से करवाई जा रही है। शुक्रवार को परिषद ने डिसिल्टिंग शुरू करवाई और शनिवार को भी कार्य चलता रहा। इस गड्ढे की खुदाई काफी समय से नहीं हुई है।

लाखों खर्च, फिर भी सफाई नहीं
नगर परिषद नाली और नालियों की सफाई करवाने के लिए प्रति वर्ष लाखों रुपए की राशि खर्च करती है। इसके बावजूद हर दिन नाली और नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं। हकीकत यह है कि नालों की गहराई दस फीट से अधिक है और इनकी गहराई से कभी अच्छी तरह से डिसिल्टिंग नहीं हुई।

टूट रही हैं सड़कें
सीवरेज का पानी जगह-जगह सड़कों पर बिखर रहा है। इस कारण आम लोग परेशान हैं। दूसरी और सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर आने से सीसी सहित अन्य सड़कें टूट रही हैं। वहीं, परिषद टैंकर से गंदा पानी उठा रही है। इससे आर्थिक नुकसान हो रहा है।

सफाई करवाई जा रही है
पुरानी आबादी स्थित दो नंबर स्कूल से रवि चौक तक नाले की सफाई एक्सकेवेटर मशीन से करवाई जा रही है। इस कारण सब्जी मंडी आदि क्षेत्र में नाला ओवरफ्लो हो रहा है। वार्ड छह के गड्ढे की सफाई के लिए पोकलेन मशीन लगाई गई है।
देवेंद्र प्रताप, कार्यवाहक, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर परिषद श्रीगंगानगर ।

Home / Sri Ganganagar / शहर में सीवरेज का पानी सड़कों पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो