scriptपोस्ट शेयर की, युवा जुटे और कर दी पार्क की सफाई | cleanliness drive by youth in park of government hospital | Patrika News
श्री गंगानगर

पोस्ट शेयर की, युवा जुटे और कर दी पार्क की सफाई

– ना संगठन, ना प्रचार और सिर्फ राजकीय जिला चिकित्सालय में श्रमदान
 

श्री गंगानगरJul 08, 2018 / 08:05 pm

vikas meel

demo pic

demo pic

श्रीगंगानगर.

रविवारीय अवकाश के अमूमन तौर पर युवा एक साथ मिलकर क्रिकेट खेलते है या फिर महफिल सजाते है लेकिन शहर की विभिन्न कॉलोनियों के बीस युवाओं की टीम ने रविवार को राजकीय जिला चिकित्सालय में श्रमदान की अनूठी मिसाल पेश की। चिकित्सालय परिसर में स्थित दो पार्कों में से एक पार्क में यह श्रमदान का कार्य रविावार सुबह दस बजे दोपहर एक बजे तक चला। इस टीम के सदस्य प्रदीप कांटिया का कहना था कि उनका कोई संगठन या राजनीति दल या अन्य किसी अग्रिम संगठन से संबंध नहीं है, सिर्फ नई सोच के साथ सकारात्मक काम करने की ठानी है।

 

इस टीम में अधिकांश युवा है। इन युवाओं में से किसी ने झाड़ू से बुहारी लगाई तो किसी ने वहां बड़ी-बड़ी घास को काटने के लिए घास कटिंग की मशीन की कमान संभाल कर पसीना बहाया। खरपतवार और झाडिय़ों को हटाने की मुहिम भी चली। चिकित्सालय परिसर में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है, इस सीवर ठेकेदार ने मलबे के ढेर भी पार्क में डाल रखा है। इस मलबे को हटाने के लिए भी युवाओं ने अपनी ओर से मेहनत की।


तो अपने भी कर सकते है यह पहल

टीम की अगुवाई करने वाले सदस्य प्रदीप का कहना था कि उसने जयपुर में ऐसे श्रमदान करने वाले युवाओं की टीम देखी थी, तब यहां आकर अपने दोस्तों के साथ इस पुनीत कार्य के बारे में चर्चा की। इस संबंध में उसने मोबाइल पर अपनी पोस्ट दोस्तों के साथ शेयर की। देखते देखते दोस्तों ने भी समर्थन देने में देर नहीं की। इन युवाओं का कहना था कि चिकित्सालय में पसरी गंदगी को साफ कर हरियाली का संदेश देने के लिए हम कुछ ऐसा नहीं करेंगे तो कौन करेगा। यह बात दोस्तों को जच गई और संकल्प लेकर हर रविवार को श्रमदान शुरू कर दिया है। प्रदीप चौधरी के अलावा अभय, अरुण, अनिल, राकेश ढाका, राहुल, रमन, अजय दुर्गेसर, अजय मटोरिया, विपिन मूंड, संदीप चाहर, सुनील सिहाग,, संजय और अन्य युवा भी शामिल है।

Home / Sri Ganganagar / पोस्ट शेयर की, युवा जुटे और कर दी पार्क की सफाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो