scriptकलक्टर ने यूआईटी, पीडब्ल्यूडी और नगर परिषद से मांगी रिपोर्ट | collector asked for report from municipal council | Patrika News
श्री गंगानगर

कलक्टर ने यूआईटी, पीडब्ल्यूडी और नगर परिषद से मांगी रिपोर्ट

– आजाद टाकीज रेल फाटक बंद करने का मामला

श्री गंगानगरFeb 09, 2018 / 09:33 pm

vikas meel

collectorate

collectorate

– आजाद टाकीज रेल फाटक बंद करने का मामला

श्रीगंगानगर।

आजाद टाकीज रेल फाटक को बंद करने के मामले को लेकर जिला कलक्टर ने नगर परिषद, यूआईटी और पीडब्ल्यूडी से रिपोर्ट मंगवाई है। इस मामले में उपखंड अधिकारी यशपाल आहूजा भी अलग से रिपोर्ट तैयार करेंगे। रेल प्रशासन की ओर से जिला कलक्टर से आजाद टाकीज रेल फाटक को बंद करने के संबंध में सहमति पत्र मांगा गया है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक डीके त्यागी कलक्टर से दो बार मिल चुके हैं।

Video : थाने में परिवादी से 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते थानेदार गिरफ्तार

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी और नगर विकास न्यास की ओर से पुरानी शुगर मिल के निकट अंडर ब्रिज और मौसम विभाग रोड पर ओवर ब्रिज के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। आरयूबी और ओवर ब्रिज का अभी तक लोकार्पण नहीं हुआ है। हालांकि दोनों ही मार्गों पर आवागमन शुरू हो चुका है। संबंधित विभागों से रिपोर्ट मिलने के बाद ही जिला कलक्टर ने रेल प्रशासन को सहमति पत्र जारी करने का आश्वासन दिया है।

पाकिस्तान बॉर्डर से लगते गांवों में संदिग्धों की तलाश में छापेमारी

दुकानदारों ने मांगी मोहलत

दूसरी ओर इस मामले को लेकर लक्कड़ मंडी टी प्वाइंट से रेल फाटक तक के दुकानदारों ने शुक्रवार पार्षद संदीप शर्मा के नेतृत्व में जिला कलक्टर और एडीएम सिटी से मुलाकात कर रेल फाटक को बंद करने के मामले में कुछ समय की मोहलत मांगी। इन लोगों ने जिला कलक्टर से आग्रह किया कि आजाद टाकीज फाटक बंद करने से पूर्व बिजली घर से होते हुए शुगर मिल के अंडर ब्रिज तक सड़क का निर्माण किया जाए।

Home / Sri Ganganagar / कलक्टर ने यूआईटी, पीडब्ल्यूडी और नगर परिषद से मांगी रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो