scriptकांग्रेस ने 65 में से 62 वार्डों में चुनाव मैदान में उतारे प्रत्याशी | Congress fielded candidates in 62 wards out of 65 | Patrika News
श्री गंगानगर

कांग्रेस ने 65 में से 62 वार्डों में चुनाव मैदान में उतारे प्रत्याशी

https://bit.ly/2m0A1NZ
 

श्री गंगानगरNov 06, 2019 / 11:54 am

Krishan chauhan

कांग्रेस ने 65 में से 62 वार्डों में चुनाव मैदान में उतारे प्रत्याशी

कांग्रेस ने 65 में से 62 वार्डों में चुनाव मैदान में उतारे प्रत्याशी


कांग्रेस ने 65 में से 62 वार्डों में चुनाव मैदान में उतारे प्रत्याशी

-आखिरी दिन दोपहर में जारी की सूची, कइयों की कट गई टिकट
-कांग्रेस पार्टी ने वार्ड 39 से अशोक चांडक की पत्नी को दी टिकट

श्रीगंगानगर.नगर परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को शहर के 65 में से 62 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी।

जिला परिषद में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सहारण,विधायक राजकुमार गौड़,कांग्रेस नेता अशोक चांडक,कांग्रेस के देहात ब्लॉक अध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता व शहर ब्लॉक अध्यक्ष अंकुर मिगलानी आदि सूची लेकर निर्वाचन अधिकारी व जिला परिषद सीइओ सौरव स्वामी से मिले। इन नेताओं ने जिला परिषद सीइओ को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के नाम की सूची और पार्टी का सिंबल सौंपा।
कांग्रेस पार्टी की सूची में वार्ड 39 से कांग्रेस नेता अशोक चांडक की पत्नी करूणा चांडक को टिकट दिया है। कांग्रेस के देहात ब्लॉक अध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता की पत्नी राकेश रानी गुप्ता को 45 नंबर वार्ड से टिकट दिया गया है। वहीं,महिला कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महासचिव भूपेंद्र कौर टूरना को टिकट नहीं मिला है। कांग्रेस के जिला सचिव पवन जोग को भी टिकट नहीं मिला।
——————-

तीन वार्डों में कांग्रेस ने नहीं उतारे प्रत्याशी—वार्ड 16,36 व 50 से कांग्रेस पार्टी ने किसी को टिकट नहीं दिया है। इस पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सहारण ने कहा कि यहां पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इस कारण पार्टी ने इन तीनों वार्डों में प्रत्याशी नहीं उतारा।
———————-

वार्ड नंबर उम्मीदवार

1 बृजनाथ राय

2 अनूप बाजवा

3 कुसुम कौशिक

4 रमेशचंद

5 बलजीत बेदी

6 जितेंद्र वधवा

7 सुनील कुमार

8 विमला देवी
9 पालसिंह गिल

10 बलजिंद्र सिंह सैनी

11 पूजा चावला

12 दलीप लावा

13 मैना देवी

14 कौशल्या

15 हीरा लाल गोदारा

17 लाली देवी

18 रजत शर्मा
19 धर्मपाल

20 आशा रानी

21 राजरानी

22 जगदीश राय

23 किरण

24 नमिता सेठी

25 सुरजीत कौर

26 सरिता देवी

27 सरस्वती देवी

28 ममता कौर
29 कविता बंसल

30 रितू धवन

31 चरणजीत सिंह वासन

32 तुषार चावला

33 सोनू

34 सुरेंद्र कौर

35 प्रदीप चौधरी

37 संपत मील

38 अमर प्रदीप सिंह
39 करूणा चांडक

40 पूजा रानी

41 हरी देव कस्वां

42 वीना चौहान

43 रूचिका

44 दीपक सकलानी

45 राकेश रानी गुप्ता

46 जीतराम योगी

47 खेतपाल
48 ओमप्रकाश मित्तल

49 राजेश

51 रवि चुघ

52 तरसेम सिंह

53 माया देवी

54 राकेश

55 कमला बिश्नोई

56 अजीत सिंह

57 प्रकाश कौर

58 अक्षय डागला
59 हरबंस डागला

60 रवि कुमार

61 बलवंत

62 सुनीता इंदौरा

63 रवि प्रकाश बोस

64 राजेश

65 तरूणिका शिवा

सूची जारी नहीं कर उम्मीदवारों को व्यक्तिगत दी सूचना—कांग्रेस पार्टी की टिकटों के लिए मंगलवार सुबह से ही इंतजार किया जा रहा था। पार्टी ने आखिरी समय तक टिकट की घोषणा या सूची जारी नहीं की। जिस प्रत्याशी को टिकट दिया गया, उसे व्यक्तिगत सूचना देकर फार्म भरवा दिया।
——————-
एक-एक टिकट पर हुआ मंथन–कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष सहारण ने देरी से उम्मीदवारों की सूची जारी करने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सही समय पर पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा की है। गौड़ ने कहा कि पार्टी ने सबकी राय लेकर सूची जारी की है। कांग्रेस पार्टी गंगानगर में बोर्ड बनाएगी। पार्टी ने निर्दलीय विधायक गौड़ को सोमवार शाम को जयपुर बुलाया था। जयपुर में कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट,कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा व जिला प्रभारी मंत्री व शिक्षामंत्री गोविंद डोटासरा ने देर रात तक तीनों नेताओं से विस्तृत चर्चा की। रात एक बजे तक अंतिम निर्णय हुआ। इसके बाद श्रीगंगानगर में एक-एक टिकट पर विस्तृत चर्चा करने के बाद मंगलवार दोपहर टिकटें फाइनल हुई। प्रदेश महिला महासचिव भूपेंद्र कौर टूरना के टिकट के सवाल पर जिलाध्यक्ष सहारण ने कहा कि यह पार्टी का निर्णय है।

Home / Sri Ganganagar / कांग्रेस ने 65 में से 62 वार्डों में चुनाव मैदान में उतारे प्रत्याशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो