scriptटैंक लॉरी में छुपाकर रखे थे चूरा पोस्त से भरे कट्टे | Crates filled with sawdust were hidden in a tank lorry | Patrika News
श्री गंगानगर

टैंक लॉरी में छुपाकर रखे थे चूरा पोस्त से भरे कट्टे

Crates filled with sawdust were hidden in a tank lorry….टैंक लॉरी की आड़ में 1 क्विंटल 80 किलो चूरा पोस्त से भरे कट्टों की तस्करी करने का मामला का सिटी पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चूरा पोस्त सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है।

श्री गंगानगरMar 09, 2020 / 03:15 am

yogesh tiiwari

टैंक लॉरी में छुपाकर रखे थे चूरा पोस्त से भरे कट्टे

टैंक लॉरी में छुपाकर रखे थे चूरा पोस्त से भरे कट्टे

1.80 क्विंटल चूरा पोस्त सहित दो गिरफ्तार
सूरतगढ़(श्रीगंगानगर). टैंक लॉरी की आड़ में 1 क्विंटल 80 किलो चूरा पोस्त से भरे कट्टों की तस्करी करने का मामला का सिटी पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चूरा पोस्त सहित दो जनों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुलिस ने टैंकलॉरी को भी जब्त किया है। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने बताया कि डीएसपी के निर्देशन में सिटी पुलिस की टीम की ओर से रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे मानकसर चौराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक टैंकलॉरी चालक ने नाकाबंदी तोडकऱ श्रीगंगानगर की तरफ भागकर से जाने लगा तो पुलिस ने पीछा कर घग्घर पुल को क्रॉस करने पर टैकलॉरी को रुकवाया गया। पुलिस ने टैकलॉरी की जांच की तो डीजल पेट्रोल भरने के एक खाने में प्लास्टिक के कट्टों में 1 क्विंटल 80 किलो चूरा पोस्त भरा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि टैकलॉरी में सवार देवीलाला, कोटकपूरा (फरीदकोट, पंजाब) निवासी गुरमेल सिंह (29) पुत्र जगसीर सिंह, रामगढ़ भुंदड, कोठपल्ला (भठिण्डा) निवासी मनजीत सिंह (40) पुत्र करतार सिंह को गिरफ्तार किया। इस मामले की जांच सदर थानाधिकारी पवन कुमार कर रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई में एसआई रामकुमार लेघा, एएसआई धर्मेन्द्र सिंह, कांस्टेबल इन्द्राज पूनिया, दौलताराम, हनुमान, इन्द्राज गोदारा आदि शामिल थे।
खाली टैक लॉरी ले गए थे बठिंडा से
जानकारी के अनुसार आरोपी बठिंडा से खाली टैक लॉरी शनिवार को जोधपुर के भाप ले गए थे और रात्रि को ही चूरा पोस्त से भरे नौ कट्टों को रखवाकर वापिस आ रहे थे। रविवार दोपहर मानकसर चौराहे के पास पुलिस के हत्थे टैकलॉरी सहित आरोपी
धरे गए।

Home / Sri Ganganagar / टैंक लॉरी में छुपाकर रखे थे चूरा पोस्त से भरे कट्टे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो