scriptजिले में कई जगह बारिश व बूंदाबांदी से फसलों को फायदा | Crops benefited from rain and drizzle at many places in the district | Patrika News
श्री गंगानगर

जिले में कई जगह बारिश व बूंदाबांदी से फसलों को फायदा

– सुबह छाए घने बादल, बाद में खिली धूप

श्री गंगानगरFeb 07, 2024 / 12:11 pm

Raj Singh

जिले में कई जगह बारिश व बूंदाबांदी से फसलों को फायदा

जिले में कई जगह बारिश व बूंदाबांदी से फसलों को फायदा

क्षेत्र में मौसम में उतार चढाव की स्थिति बनी हुई है। सुबह क्षेत्र में घने बादल छाए रहे और इसके बाद कई स्थानों पर बारिश व बूंदाबांदी हुई। शीतलहर के कारण अभी सर्दी का असर बना हुआ है। बूंदाबांदी व बारिश से फसलों को फायदा होगा।

सुबह ही क्षेत्र में घने बादल छाए रहे। इसके बाद लूणिया, सिद्धूवाला, रामसिंहपुर, जैतसर, जानकीदासवाला व आसपास के इलाके में कहीं बारिश व कहीं बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम सर्द हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस समय गहूं व सरसों की फसल में हल्की बारिश से काफी फायदा पहुंचेगा।
कई जगहों पर बूंदाबांदी के बाद श्रीगंगानगर में बादल छंट गए और करीब साढ़े ग्यारह बजे धूप खिल गई। इससे लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली। पिछले दिनों तेज धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली थी लेकिन इसके बाद बादल आने से कभी धूप कभी छांव की स्थिति बनी हुई है। वहीं बूंदाबांदी से सर्दी में इजाफा कर दिया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8sa7pu

Hindi News / Sri Ganganagar / जिले में कई जगह बारिश व बूंदाबांदी से फसलों को फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो