scriptइलैक्ट्रोनिक्स की दुकान में आग से लाखों का नुकसान | damage to electronic items due to fire in shop | Patrika News
श्री गंगानगर

इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान में आग से लाखों का नुकसान

मुख्य बाजार स्थित एक इलैक्ट्रिोनिक्स की दुकान की ऊपर की मंजिल में शार्ट सॢकट से आग लग गई। आग लगने से ऊपर की मंजिल में रखा सारा सामान जल गया।

श्री गंगानगरJul 09, 2018 / 08:30 pm

vikas meel

fire in shop

fire in shop

अनूपगढ़.

मुख्य बाजार स्थित एक इलैक्ट्रिोनिक्स की दुकान की ऊपर की मंजिल में शार्ट सॢकट से आग लग गई। आग लगने से ऊपर की मंजिल में रखा सारा सामान जल गया। मिली जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार में बक्कड़ इलैक्ट्रोनिक के पड़ोसी आशीष कटारिया को दुकान से देर रात्रि धुंआ उठता दिखाई दिया। कटारिया ने बिना देर किए आसपास के दुकानदारों को आग लगने की सूचना दी।

 

सूचना पर पूर्व पार्षद मुकेश बाघला तथा बक्कड़ इलैक्ट्रोनिक्स के मालिक कपिल बक्कड़ ने अपनी-अपनी दुकानें खोली तो दुकान के ऊपर की मंजिल पर आग की भयंकर लपटें उठती दिखाई दी। दुकानदारों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल तथा पुलिस को दी। दमकल ने मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। ऊपर की मंजिल में इलैक्ट्रोनिक के सामान के अलावा गत्ते तथा थर्माकोल होने की वजह से आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। आग की सूचना पर थानाधिकारी नरेश निर्वाण भी रात्रि में मौके पर पहुंचे। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

 

आठ जेड में नहीं पहुंच रहा पानी, लोग हो रहे परेशान

–महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

श्रीगंगानगर. गर्मी के मौसम में शहर के अंतिम छोर पर बसे आठ जेड में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। महिलाएं मटकों से पानी इधर-उधर स्थापित हेड पंप से लाने को मजबूर हैं। गांव की महिलाओं ने सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश बादल को ज्ञापन देकर टेल पर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि पानी आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। गांव की महिलाओं ने बताया कि गांव 12 जेड के वाटरवक्र्स से पानी सप्लाई आठ जेड को किया जाता है।

 

इसके लिए लंबी पाइप लाइन बिछा रखी है। इस पाइप लाइन में कुछ प्रभावशाली लोगों ने अवैध कनेक्शन कर लिए हैं और सब्जी व अन्य खेती कर रहे हैं, जबकि टेल के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता जसराम वर्मा ने बताया कि जनता जल योजना की स्कीम है और इसे सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी संचालित करता है, लेकिन फिर भी इस संबंध में विकास अधिकारी को लिखकर आवश्यक कार्रवाई करवाई जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो