डेरा ब्यास प्रमुख पहुुंचे, आज देंगे संगत को दर्शन
श्री गंगानगरPublished: Dec 02, 2021 03:03:51 am
सिद्धुवाला. राधा स्वामी संत्सग डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह बुधवार को पालीवाला लालपुरा सिखान स्थित डेेरा ब्यास में पहुंच गए। डेरा ब्यास प्रमुख गुरुवार सुबह दस बजे डेरा में संगतों को दर्शन देंगे। इस अवसर पर सत्संग भी होगा। बुधवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।


डेरा ब्यास प्रमुख पहुुंचे, आज देंगे संगत को दर्शन
सिद्धुवाला. राधा स्वामी संत्सग डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह बुधवार को पालीवाला लालपुरा सिखान स्थित डेेरा ब्यास में पहुंच गए। डेरा ब्यास प्रमुख गुरुवार सुबह दस बजे डेरा में संगतों को दर्शन देंगे। इस अवसर पर सत्संग भी होगा। बुधवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। जानकारी के अनुसार राधा स्वामी संत्सग डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह बुधवार दोपहर 1.45 बजे विशेष चार्टड विमान से सूरतगढ़ के वायुसेना स्टेशन पहुंचे। इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डेरा ब्यास प्रमुख काफिले के साथ सड़क मार्ग से लालपुरा सीखान स्थित डेरे आए। उनके काफिले में सदर पुलिस, फायर बिग्रेड व एम्बुलेंस वाहन भी शामिल रहा। डेरेे के पण्डाल में गुरुवार सुबह करीब बजे बाबा गुरिंदर सिंह संगतों को दर्शन देंगे। इस मौके पर सत्संग आयोजित किया जाएगा। वही डेरे के अंदर व बाहर डेरा ब्यास के सेवादार सेवाएं दे रहे हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ठहराने व भोजन के लिए भी व्यवस्थाएं की हुई है। सदर थानाधिकारी सुभाष बारोला के नेतृत्व में भी पुलिस जाब्ता तैनात है।