scriptएसी 800 रुपए, कूलर 150 रुपए और पंखे का 75 रुपए प्रतिदिन देना होगा किराया | Determination Rates Of Items For Lok Sabha Election 2024 Campaign By Election Commission Of India | Patrika News
श्री गंगानगर

एसी 800 रुपए, कूलर 150 रुपए और पंखे का 75 रुपए प्रतिदिन देना होगा किराया

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों की ओर से चुनाव प्रचार के लिए प्रयुक्त होने वाली सामग्री और विभिन्न आइटमों की दरों का निर्धारण किया गया है।

श्री गंगानगरMar 27, 2024 / 01:12 pm

Akshita Deora

cooler_ac.jpg

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों की ओर से चुनाव प्रचार के लिए प्रयुक्त होने वाली सामग्री और विभिन्न आइटमों की दरों का निर्धारण किया गया है।

जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने बताया कि विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक में विचार-विमर्श उपरांत अभ्यर्थियों के प्रचार-प्रसार, निर्वाचन कार्यालय, आमसभा, जुलूस आदि कार्यों में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न सामग्री की दरों का निर्धारण किया गया है। शामियाना की पांच रुपए प्रति वर्ग फीट प्रतिदिन, कैनात की 50 रुपए प्रतिदिन, दरी 30 रुपए, सफेद चद्दर 50 रुपए, मेज पॉश 20 रुपए प्रति नग, मेज 30 रुपए, कुर्सी 10 रुपए प्रति नग प्रतिदिन, गददा 30 रुपए, सोफा सेट 500 रुपए प्रतिदिन, लाउड स्पीकर 900 रुपए प्रतिदिन, थ्री व्हीलर विद् लाउडस्पीकर 1500 रुपए प्रतिदिन, जीप कार विद् लाउडस्पीकर 2500 रुपए प्रतिदिन, फोर व्हीलर विदाउट लाउडस्पीकर 2000 रुपए प्रतिदिन, बस ट्रक 6000 रुपए प्रतिदिन, मिनी बस 4000 रुपए प्रतिदिन, ट्रैक्टर ट्रॉली 2000 रुपए प्रतिदिन, रिक्शा विद् लाउडस्पीकर 1000 रुपए प्रतिदिन, मुख्य कार्यालय 3000 रुपए प्रतिदिन, शाखा कार्यालय शहरी 1000 रुपए प्रतिदिन, शाखा कार्यालय ग्रामीण 500 रुपए प्रतिदिन, चाय 10 रुपए प्रति कप, कॉफी 20 रुपए प्रति कप की दरे निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें

मुखिया का आदेश हो तो युद्ध में उतरना पड़ता है: प्रताप सिंह खाचरियावास




नाश्ता 30 रुपए, केला 40 रुपए
वहीं अब प्रचार के दौरान कार्यकर्ता को नाश्ता कराने पर तीस रुपए प्रति प्लेट की दर से गणना होगी। इसके साथ साथ सम्मान प्रतीक 700 रुपए प्रतिनग, बैण्ड पार्टी रेहड़ी ठेला 2000 रुपए प्रतिदिन, केला 40 रुपए, सेब 100 रुपए, मौसमी 60 रुपए, संतरा 70 रुपए किलो, वेटर 500 रुपए प्रतिदिन, कूलर 150 रुपए प्रतिदिन, पंखा 75 रुपए प्रतिदिन, एसी 800 रुपए प्रतिदिन, कम्पयूटर ऑपरेटर 500 रुपए, सुरक्षा गार्ड 600 रुपए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार अन्य आइटमें जो चुनाव कार्यों में उपयोग में ली जाती है, की दरों का निर्धारण किया गया है।

Home / Sri Ganganagar / एसी 800 रुपए, कूलर 150 रुपए और पंखे का 75 रुपए प्रतिदिन देना होगा किराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो