scriptआज से मिलेगी अमृतसर और व्यास के लिए सीधी रेल सेवा | Direct rail service to Amritsar and Vyas from today | Patrika News
श्री गंगानगर

आज से मिलेगी अमृतसर और व्यास के लिए सीधी रेल सेवा

Direct rail service to Amritsar and Vyas from today….अमृतसर और व्यास के लिए सीधी रेल सेवा का नागरिकों का वर्षों पुराना इंतजार आज खत्म हो जाएगा। जम्मूतवी से बठिण्डा एक्सप्रेस ट्रेन का बुधवार को समारोहपूर्वक जोधपुर तक विस्तार किया जाएगा।

श्री गंगानगरJan 15, 2020 / 03:17 am

yogesh tiiwari

आज से मिलेगी अमृतसर और व्यास के लिए सीधी रेल सेवा

आज से मिलेगी अमृतसर और व्यास के लिए सीधी रेल सेवा

सूरतगढ़(श्रीगंगानगर). अमृतसर और व्यास के लिए सीधी रेल सेवा का नागरिकों का वर्षों पुराना इंतजार आज खत्म हो जाएगा। जम्मूतवी से बठिण्डा एक्सप्रेस ट्रेन का बुधवार को समारोहपूर्वक जोधपुर तक विस्तार किया जाएगा।
इस समारोह की मेजबानी सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन करेगा। इस रेल सेवा का उद्घाटन बुधवार दोपहर बारह बजे गाडी संख्या 04726 सूरतगढ़ जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल के तौर पर किया जाएगा। सांसद निहालचंद मेघवाल हरी झंडी दिखाकर सूरतगढ से जोधपुर की ओर ट्रेन को रवाना करेंगे। उद्घाटन समारोह के लिए विशेष रैक भी सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगा।
16 जनवरी से यह एक्सप्रेस ट्रेन नियमित तौर पर जम्मूतवी से जोधपुर के बीच संचालित होगी। खास बात यह है कि जम्मूतवी बठिण्डा एक्सप्रेस का जोधपुर तक विस्तार होने से अमृतसर व व्यास जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के लिए श्रद्धालुओं को सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो सकेगी।
सूरतगढ़ से जोधपुर के बीच मात्र तीन स्टेशनों पर ठहराव
जम्मूतवी बठिंडा जोधपुर दैनिक एक्सप्रेस की खास बात यह है कि सूरतगढ़ से जोधपुर के बीच ट्रेन के मात्र तीन स्टॉपेज होंगे। सूरतगढ़ से जोधपुर के बीच यह ट्रेन केवल बीकानेर, नोखा, मेड़ता ही ठहरेगी। इस रेल सेवा का उद्घाटन बुधवार दोपहर बारह बजे गाडी संख्या 04726 सूरतगढ़ जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल के तौर पर किया जाएगा। सूरतगढ से जोधपुर की ओर दोपहर 12 बजे सांसद निहालचंद मेघवाल हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। यह ट्रेन बीकानेर, नोखा, मेडता रोड में ठहराव लेगी। बुधवार को उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सूरतगढ़ से रवाना होकर दोहपर 14.50 बीकानेर, 15.52 बजे नोखा, 17.32 मेड़ता तथा 19.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। रेलवे के अनुसार 16 जनवरी से इस ट्रेन का नियमित संचालन होगा। यह ट्रेन गाडी संख्या 19226 प्रतिदिन जम्मूतवी से चलकर बठिंडा होते हुए सुबह 11.20 हनुमानगढख़् दोपहर 12.20 बजे सूरतगढ़, 15.20 बजे बीकानेर, 16.27 बजे नोखा, 18.03 बजे मेड़ता तथा 20.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 19225 सुबह 6.25 बजे जोधपुर से रवाना होकर 8.32 बजे मेड़ता, 10.51 नोखा, 12.40 बीकानेर, 15.25 सूरतगढ़, 16.20 हनुमानगढ़, 18.30 बठिण्डा तथा अगले दिन सुबह 6.35 बजे जम्मू पहुंचेगी।े
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो