श्री गंगानगर

Video: शव लेने से किया इनकार, अस्पताल में स्थापित पुलिस चौकी के बाहर धरना

निजी बस के टायर तले कुचले जाने से युवक की मौत के प्रकरण में सोमवार को परिजन व ग्रामीणों ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा शव लेने से इनकार कर दिया।

श्री गंगानगरFeb 27, 2018 / 06:44 am

pawan uppal

हनुमानगढ़.
निजी बस के टायर तले कुचले जाने से युवक की मौत के प्रकरण में सोमवार को परिजन व ग्रामीणों ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा शव लेने से इनकार कर दिया। वे बस चालक को तत्काल गिरफ्तार करने व मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। कुछ देर के लिए जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी के बाहर धरना देकर विरोध-प्रदर्शन भी किया। बाद में मौके पर पहुंचे टाउन थाना प्रभारी ने समझाइश के बाद ग्रामीणों व परिजनों को शांत किया। इसके बाद वे शव लेने को राजी हुए।
 

पटवारियों ने किया कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

 

जानकारी के अनुसार मजदूरी करने वाला महेन्द्र कुमार (18) पुत्र महावीर कुम्हार निवासी नंदराम की ढाणी रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे निजी बस नंबर आरजे 31 पीए 3894 में सवार होकर टाउन से गांव के लिए रवाना हुआ। करीब पौने आठ बजे गांव के बस स्टैंड से कुछ दूरी पर स्थित भजनलाल की ढाणी के पास बस से नीचे उतरने लगा अचानक उसकी पेंट खिड़की में फंस गई। इससे वह लडख़ड़ाकर सड़क पर गिर गया। तभी बस का पिछला टायर उसके ऊपर से निकल गया। साथी मजदूरों ने उसे गम्भीर हालत में एंबुलेंस के जरिए राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई।
 

पासपोर्ट सेवा से जुड़ेंगे 20 करोड़ लोग

 

हादसे के बाद चालक-परिचालक बस छोड़ मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक लूणकरण सिंह मौके पर पहुंचे और बस को अपने कब्जे में ले थाने पहुंचाया। पुलिस ने रात को शव कब्जे में ले अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। सोमवार सुबह टाउन पुलिस पोस्टमार्टम करवाने अस्पताल पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद जब शव को ले जाने की बात आई तो परिजन व ग्रामीण ने बस चालक को गिरफ्तार करने व मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए।
 

टैक्स नहीं भरने पर 4419 वाहनों का पंजीयन निरस्त –

 

उन्होंने अस्पताल की पुलिस चौकी के आगे धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर टाउन थाना प्रभारी मोहम्मद अनवर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है। उचित कार्रवाई का आश्वासन देने पर परिजन व ग्रामीण शांत हुए तथा मोर्चरी में रखे शव को ले गए। इस संबंध में टाउन पुलिस थाने में मृतक के पिता महावीर कुम्हार की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Sri Ganganagar / Video: शव लेने से किया इनकार, अस्पताल में स्थापित पुलिस चौकी के बाहर धरना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.