scriptसर्वेक्षण में टॉप आने के लिए कवायद की तेज | efforts to be on top ranking in swatchta sarvekshan | Patrika News
श्री गंगानगर

सर्वेक्षण में टॉप आने के लिए कवायद की तेज

स्वच्छ भारत मिशन 2018 के सर्वेक्षण में सादुलशहर को टॉप पर लाने के लिए नगरपालिका ने कवायद तेज कर दी है।

श्री गंगानगरJan 07, 2018 / 09:31 pm

vikas meel

distributing dustbin

distributing dustbin

 

सादुलशहर.

स्वच्छ भारत मिशन 2018 के सर्वेक्षण में सादुलशहर को टॉप पर लाने के लिए नगरपालिका ने कवायद तेज कर दी है। पालिका की ओर से आमजन को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं। स्वच्छता के प्रति बदलाव की बयार सादुलशहर की सुन्दर सफाई व्यवस्था खुद बयान कर रही है। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था शुरू होने के बाद शहर की सड़के व गलियोंं से कूड़ा व करकट गायब है व चहुं ओर स्वच्छता का माहौल देखा जा सकता है। नगरपालिका की ओर से कूड़ा करकट डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में पालिका की ओर से नि:शुल्क डस्टबिन वितरण करने का कार्य शुरू कर दिया है।

 

प्रथम चरण में शहर की दुकानों, रेहडिय़ों व सब्जी मण्डी में डस्टबिन का वितरण किया गया है। पालिका अधिशासी अधिकारी सोहन लाल नायक ने बताया कि पालिका क्षेत्र में दुकान-दुकान पर घर-घर मेें डस्टबिन वितरण किए जाऐंगे। इसके लिए पालिका को स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2800 डस्टबिन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से करीब 1 हजार का वितरण किया जा चुका है। सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत भी पालिका ने प्रभावी कार्यवाही शुरू कर दी है। शहर की सूरत बिगाडऩे वाले हॉर्डिंग्स आदि को हटाया जा रहा है। पालिका क्षेत्र में प्रतिदिन दुकान-दुकान व घर-घर जाकर कचरा संग्रहण करने के लिए चार कचरा संग्रहण वाहन लगाए गए हैं। इस कचरे को निर्धारित स्थल पर एकत्रित कर उसका निस्तारण भी किया जा रहा है।

 

पालिका की ओर से जल्द ही कचरा निस्तारण के लिए प्लांट स्थापित करने की योजना है। शहर में प्रतिदिन दो बार सफाई की जा रह है। पालिका अध्यक्ष विशन कुमार जिनांगल ने बताया कि शहर के सौन्दर्यकरण के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के मुख्य मार्गों पर 200 ट्री-गार्ड लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पालिका की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत सादुलशहर नगरपालिका क्षेत्र का ब्रांड एम्बेसडर समाज सेवी श्याम कुमार शर्मा को नियुक्त किया गया है। पॉलीथीन कैरी बैग्स के विरुद्ध पालिका की ओर से नियमित कार्यवाही की जा रही है। खुले में शौच रोकने के लिए सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने बताया कि शहर का सौन्दर्यकरण बढ़े इसके लिए वॉल पेन्टिंगस शहर के सार्वजनिक स्थलों जिसमें उद्यान, चौराहों पर करवाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसमें प्रदेश की विरासत व स्वच्छता का संदेश दिया गया है।

 

इसके अलावा लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए नारा लेखन का कार्य भी करवाया गया है। पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शहर में घर-घर व दुकान-दुकान जाकर लोगों को आग्रह किया जा चुका है कि कचरा सड़क आम व गली में नहीं फैंक कर निर्धारित कचरा पात्र में डालें। कचरा सड़क आम व गली में डालने पर नगरपालिका अधिनियम के तहत 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। पालिका ने शहर में स्वच्छता में और अधिक सुधार के लिए नागरिकों से स्वच्छता एप्प पर सुझाव भी मांगे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो