scriptबीरबल की खिचड़ी बना सीवरेज प्लांट का विद्युत कनेक्शन, कामकाज मे हो रही परेशानी | Electrical connection of sewerage plant, problems in functioning | Patrika News
श्री गंगानगर

बीरबल की खिचड़ी बना सीवरेज प्लांट का विद्युत कनेक्शन, कामकाज मे हो रही परेशानी

Electrical connection of sewerage plant: गंदे पानी की निकासी व निस्तारण के लिए शहर के महत्वपूर्ण सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत उपकारागृह के पीछे बना ट्रीटमेंट प्लांट को करीब आठ माह से विद्युत कनेक्शन का इंतजार है। सीवरेज निर्माण में जुटी कम्पनी व नगरपालिका के अधिकारियों की ओर से कई बार जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

श्री गंगानगरOct 21, 2019 / 03:13 pm

Rajaender pal nikka

बीरबल की खिचड़ी बना सीवरेज प्लांट का विद्युत कनेक्शन, कामकाज मे हो रही परेशानी

बीरबल की खिचड़ी बना सीवरेज प्लांट का विद्युत कनेक्शन, कामकाज मे हो रही परेशानी

सूरतगढ़.

गंदे पानी की निकासी व निस्तारण के लिए शहर के महत्वपूर्ण सीवरेज प्रोजेक्ट ( sewerage plant ) के तहत उपकारागृह के पीछे बना ट्रीटमेंट प्लांट को करीब आठ माह से विद्युत कनेक्शन ( Electrical connection ) का इंतजार है। सीवरेज निर्माण में जुटी कम्पनी व नगरपालिका के अधिकारियों की ओर से कई बार जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
राजस्थान अरबन ड्रिकिंग वाटर सीवरेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन (रूडसिको) की ओर से वर्ष 2015 में नगरीय दूषित जल के उचित प्रबंधन तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरीए शुद्धिकरण कर पुन:उपयोग में लेने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर सीवरेज प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ। वर्ष 2016 में करीब 105 करोड़ रुपए की लागत से शहर में सीवरेज प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू हुआ।
-नहीं मिल रहा विद्युत कनेक्शन, बढ़ी परेशानी
सीवरेज निर्माण कार्य के तहत अरोड़वंश कल्याण भूमि के पास व उपकारागृह के पीछे गंदे पानी को साफ करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करवाया गया। विधानसभा चुनाव से पूर्व दोनों ट्रीटमेंट प्लांटों का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया। लेकिन अभी तक उपकारागृह के पीछे बने ट्रीटमेंट का अभी तक विद्युत कनेक्शन जोधपुर डिस्कॉम की ओर से नहीं किया गया है। इससे ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन में निर्माण कम्पनी को दिक्कतों ( functioning ) का सामना करना पड़ रहा है। यहां मजबूरन जरनेट पर ट्रीटमेंट प्लांट के आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। विद्युत कनेक्शन के लिए कम्पनी व नगरपालिका के अधिकारियों ने कई बार जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों से कई बार मांग की जा चुकी है। इसके बावजूद समस्या ( problems ) का समाधान नहीं हो रहा। ( suratgarh news )
-कामकाज में हो रही परेशानी
उपकारागृह के पीछे बने ट्रीटमेंट प्लांट शहर के गंदे पानी को फिल्टर करने के लिए तैयार है। लेकिन करीब आठ माह से जोधपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से विद्युत कनेक्शन नहीं किया जा रहा। विद्युत कनेक्शन के लिए राशि फाइल तक जमा करवाई जा चुकी है। फिलहाल मजबूरन जनरेटर पर ट्रीटमेंट प्लांट चलाना पड़ रहा है।………………………..– कल्पेश पटेल, प्रतिनिधि, सीवरेज प्रोजेक्ट, सूरतगढ़
-सीटीपीटी सेट का इंतजार
ट्रीटमेंट प्लांट के लिए विद्युत लाइन बिछाने व ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य हो चुका है। वहां सीटीपीटी सेट लगाया जाएगा। यह सेट जोधपुर से मंगवाया गया है। यह विद्युत मीटर की तरह है। इस सेट के उपलब्ध होने पर विद्युत कनेक्शन तुरन्त कर दिया जाएगा।…………..-लाभ सिंह मान, अधिशाषी अभियंता, जोधपुर विद्युत वितरण निगम, सूरतगढ़

Home / Sri Ganganagar / बीरबल की खिचड़ी बना सीवरेज प्लांट का विद्युत कनेक्शन, कामकाज मे हो रही परेशानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो