scriptविद्युत तंत्र: अंधड़ से श्रीगंगानगर जिले में विद्युत निगम को 44 करोड़ रुपए का बड़ा नुकसान | Patrika News
श्री गंगानगर

विद्युत तंत्र: अंधड़ से श्रीगंगानगर जिले में विद्युत निगम को 44 करोड़ रुपए का बड़ा नुकसान

1707 विद्युत पोल, 468 विद्युत ट्रांसफार्मर व 2 जीएसएस हुए क्षतिग्रस्त

श्री गंगानगरJun 08, 2024 / 01:11 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर. इलाके में गुरुवार दोपहर बाद को आए तेज अंधड़ की वजह से विद्युत तंत्र को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। इस कारण श्रीगंगानगर जिले के कई उपखंडों में विद्युत सप्लाई बाधित रही। साथ ही जलापूर्ति भी प्रभावित हुई तथा उद्योग-धंधे भी ठप रहे। गुरुवार रात्रि और शुक्रवार देर रात्रि तक विद्युत सप्लाई बाधित होने पर आम व्यक्ति का जनजीवन प्रभावित हुआ। निगम का दावा है कि शुक्रवार देर रात्रि तक अधिकांश जगह विद्युत सप्लाई बहाल कर दी गई।

सबसे ज्यादा नुकसान सूरतगढ़ शहरी, ग्रामीण,बीरमाना व पदमपुर

  • जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता के अनुसार अंधड़ से जिले में 1707 विद्युत पोल, 467 विद्युत ट्रांसफार्मर व एलटी व अन्य विद्युत लाइनें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई। 110 जगह विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के फाउंडेशन उखड़ गए। 33केवी के दो जीएसएस का विद्युत तंत्र क्षतिग्रस्त हो गया। अंधड़ से जिले में निगम को 4 चार करोड़ 44 लाख दो हजार 838.18 रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। निगम के अनुसार अंधड़ से सबसे ज्यादा नुकसान सूरतगढ़ शहरी, ग्रामीण, बीरमाना, पदमपुर,गजसिंहपुर, केसरीसिंहपुर, सादुलशहर व लालगढ़ आदि क्षेत्र में हुआ। उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार और रविवार को भी निगम के विद्युत तंत्र को लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ था।

एसई मान ने सूरतगढ़ क्षेत्र का किया दौरा

  • जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रीगंगानगर के अधीक्षण अभियंता लाभ सिंह मान ने शुक्रवार को सूरतगढ़ शहर,ग्रामीण व बीरमाना क्षेत्र का दौरा कर विद्युत सप्लाई बहाल करने को लेकर समीक्षा की। इस दौरान क्षेत्र में जहां पर ज्यादा विद्युत पोल, विद्युत ट्रांसफार्मर, एलटी लाइनें व 33 केवी विद्युत जीएसएस क्षतिग्रस्त हुए हैं और बहुत ज्यादा विद्युत तंत्र को नुकसान हुआ है, वहां पर निगम की दस टीमें लगाकर विद्युत सप्लाई बहाल करवाई गई।

अंधड़ से विद्युत तंत्र को हुआ नुकसान

  • पीसीसी आठ मीटर विद्युत पोल 255
  • पीसीसी-नौ मीटर विद्युत पोल 1452
  • 33 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर 152
  • 100 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर 01
  • थ्री फेज विद्युत ट्रांसफार्मर 217
  • घरेलू सिंगल फेज विद्युत ट्रांसफार्मर 98

बहाल करवाई

  • अंधड़ से विद्युत तंत्र को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। निगम की अतिरिक्त टीमें लगाकर विद्युत सप्लाई शुक्रवार देर रात्रि तक बहाल करवाई गई है।
  • -लाभ सिंह मान, अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम, श्रीगंगानगर।

Hindi News/ Sri Ganganagar / विद्युत तंत्र: अंधड़ से श्रीगंगानगर जिले में विद्युत निगम को 44 करोड़ रुपए का बड़ा नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो