script91 से 100 अंक वाले विद्यार्थियों को भी नहीं मिलेगा ए-1 ग्रेड | Patrika News
श्री गंगानगर

91 से 100 अंक वाले विद्यार्थियों को भी नहीं मिलेगा ए-1 ग्रेड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किए ग्रेडिंग के लिए दिशा निर्देश

श्री गंगानगरMay 23, 2024 / 12:08 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने के बाद ग्रेडिंग सिस्टम को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थी आमतौर पर 91 से 100 तक अंक मिलने पर ग्रेड ए-1 का मिलना तय मानते हैं, परंतु बहुत से विद्यार्थियों की अंक तालिका में 91 से 100 के बीच अंक आने पर भी ए-1 की जगह कोई अन्य ग्रेड अंकित की हुई होती है। इसके चलते सीबीएसई को कई बार शिकायतें मिलती हैं। इन शिकायतों के निराकरण के लिए ही बोर्ड ने ग्रेडिंग सिस्टम जारी किया है। सीबीएसई की ओर से जारी अधिसूचना में इस विषय पर स्पष्ट रूप बताया गया है। कि इस साल भी बोर्ड की ओर से टॉपर के नामों की सूची आदि भी जारी नहीं की गई है।

यूं रहता है ग्रेडिंग सिस्टम

  • सीबीएसई के अनुसार कि संबंधित विषय में कुल पास हुए परीक्षार्थियों में से टॉप 1/8 परीक्षार्थी ही ए-1 ग्रेड प्रदान की जाती है जबकि अगले 1/8 विद्यार्थियों को ए-2 ग्रेड मिलती है। इसके बाद अगले 1/8 उम्मीदवारों को बी-1 ग्रेड और इसी तरह से बी-2, सी-1, सी-2, डी-1 और डी-2 ग्रेड दी जाती है।

कुल 9 ग्रेड में किया विभाजन

ग्रेडिंग सिस्टम समझाने के लिए सीबीएसई ने विषयवार उदाहरण भी दिए हैं। यदि हिंदी में 159052 विद्यार्थी कुल पास हुए हैं। तो इसका 1/8 यानी 19882 अभ्यर्थियों को ही ग्रेड वन मिलेगी। इसी तरह से अर्थशास्त्र में 3 लाख 83 हजार 647 परीक्षार्थी पास हुए हैं तो इनका 1/8 अर्थात 47955.87 कुल 47956 परीक्षार्थियों को सीबीएसई ए-1 ग्रेड देगी। इसके अगले जो 47956 विद्यार्थी होंगे उन्हें ग्रेड ए-2, इसके अगले 47956 को बी1, इसी प्रकार अगलों को बी2, सी1, सी2, डी1 और डी2 ग्रेड मिलेगी।

एक्सपर्ट व्यू

  • सीबीएसई ने बच्चों में बोर्ड रिजल्ट के तनाव और दबाव को देखते हुए रिलेटिव ग्रेडिंग सिस्टम जारी किया है। इसमें समान अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समान ग्रेड ही प्रदान की जाएगी। जबकि एसेंशियल रिपीट के लिए विद्यार्थी ई-ग्रेड में शामिल रहेंगे।
  • भूपेश शर्मा,जिला समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

Hindi News/ Sri Ganganagar / 91 से 100 अंक वाले विद्यार्थियों को भी नहीं मिलेगा ए-1 ग्रेड

ट्रेंडिंग वीडियो