scriptहर कोई नाम जुड़वाना चाहता है खाद्य सुरक्षा योजना में | everyone wants to take benefit of food security scheme | Patrika News
श्री गंगानगर

हर कोई नाम जुड़वाना चाहता है खाद्य सुरक्षा योजना में

-चार माह में पंचायत समिति में 15 हजार लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना की सूची से जुड़े
 

श्री गंगानगरApr 07, 2018 / 07:44 pm

vikas meel

demo pic

demo pic

-पंचायत समिति और नगर पालिकाओं में जिले में पौने तीन लाख परिवार जुड़े हैं खाद्य सुरक्षा योजना से

 

श्रीगंगानगर.

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हर व्यक्ति की कोशिश होती है कि खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में नाम जुड़वा कर सस्ती दर पर गेहूं सहित अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर लिया जाए। इसके लिए हर व्यक्ति पार्षद, सभापति, वार्ड पंच से लेकर सरपंच तक गुहार लगाता है। पंचायत समिति व नगर परिषद में खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदनों की भरमार रहती है। पंचायत समिति श्रीगंगानगर में दिसंबर से मार्च 2018 तक पंचायत समिति श्रीगंगानगर की 48 ग्राम पंचायतों में 15145 व्यक्तियों के नाम नए सिरे से खाद्य सुरक्षा योजना की सूची से जोड़कर ऑनलाइन किया गया है।

 

पंचायत समिति के अनुसार प्रत्येक गुरुवार को पंचायत समिति कार्यालय के बाहर खाद्य सुरक्षा योजना की सूची चस्पा की जाती है। इसके 72 घंटे में ऑनलाइन कर सूची अपडेट की जाती है। वहीं, इस बीच 4495 ऐसे व्यक्तियों ने आवेदन किया जो पात्र तक नहीं थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर उपखंड अधिकारी ने आवेदन अस्वीकार कर दिए। श्रीगंगानगर जिले की नौ पंचायत समितियों और जिले की नगरपालिका क्षेत्र के दो लाख 72 हजार 958 लोग खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में ऑनलाइन है।

 

ये है पात्रता की शर्तें
पंचायत समिति के अनुसार खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र व्यक्ति के लिए विभाग ने गाइडलाइन जारी कर रखी है। इसमें श्रमिक कार्ड, मनरेगा में काम करना, चार बीघा से कम भूमि, पट्टा दो हजार वर्गमीटर पक्का मकान व सरकारी सेवा में नहीं होना चाहिए। इसकी रिपोर्ट ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच और पटवारी रिपोर्ट करेंगे कि यह व्यक्ति पात्र है या नहीं। बीडीओ इस रिपोर्ट को एसडीएम को भिजवाएगा और उपखंड अधिकारी आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार करेगा। इसी के आधार पर पात्र होने पर खाद्य सुरक्षा योजना में व्यक्ति का नाम जुड़ता है।

 

ब्लॉक खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े

अनूपगढ़ 20908

श्रीकरणपुर 67444

श्रीगंगानगर 36087

घड़साना 28424

पदमपुर 19329

रायसिंहनगर 22404

श्रीविजयनगर 78289

सूरतगढ़ 120010

सादुलशहर 76396

 

खाद्य सुरक्षा योजना में हर कोई व्यक्ति सूची में नाम जुड़वाना चाहता है। इसके लिए आवेदन आने पर इसकी रिपोर्ट करवाकर पात्र होने पर नाम जोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। कुछ माह में काफी नाम खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में जोड़े गए हैं।
गुरतेज सिंह बराड़, विकास अधिकारी, पंचायत समिति श्रीगंगानगर।

Home / Sri Ganganagar / हर कोई नाम जुड़वाना चाहता है खाद्य सुरक्षा योजना में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो