scriptश्रीगंगानगर खंड में 21.69 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद | Expected production of 21.69 lakh metric tons of wheat in Sriganganaga | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर खंड में 21.69 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद

-पत्रिका एक्सक्लूसिव-कृष्ण चौहान
श्रीगंगानगर खंड में 4 लाख 38 हजार 329 हैक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की फसलश्रीगं

श्री गंगानगरMar 23, 2024 / 09:09 pm

Krishan chauhan

श्रीगंगानगर खंड में 21.69 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद

श्रीगंगानगर खंड में 21.69 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद

श्रीगंगानगर खंड में 21.69 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद
श्रीगंगानगर खंड में 4 लाख 38 हजार 329 हैक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की फसल
-पत्रिका एक्सक्लूसिव-कृष्ण चौहान
श्रीगंगानगर. गेहूं की की बालियों में दाना पड़ चुका है। माना जा रहा है इस बार गेहूं का उत्पादन व उत्पादकता पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी है। इस कारण गेहूं के बंपर उत्पादन की उम्मीद है। विदित रहे कि श्रीगंगानगर खंड में रबी सीजन में चार लाख 38 हजार 329 हैक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की फसल है। खंड में 21 लाख 69 हजार 822 मीट्रिक टन गेहूं के उत्पादन की उम्मीद है जबकि राज्य में इस बार गेहूं की बुवाई 28 लाख 51 हजार 480 हेक्टयर क्षेत्रफल में है। उल्लेखनीय है कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर राज्य का 60 फीसदी गेहूं की खरीद अकेला श्रीगंगानगर खंड ही करता है। इस बार श्रीगंगानगर खंड को एमएसपी पर 12 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद करने का लक्ष्य दिया गया है जबकि राज्य में इस सीजन में 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद किया जाएगा।
——–
किसानों ने करवाए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
भारतीय खाद्य निगम ने श्रीगंगानगर मंडल में शुक्रवार तक 44879 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। इनमें श्रीगंगानगर जिले में 20484 और हनुमानगढ़ जिले में 24395 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। सात लाख 85 हजार 527.18 मीट्रिक टन गेहूं खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।
श्रीगंगानगर जिला का गणित
-जिले में गेहूं की बुवाई- 2,21,120 हैक्टेयर क्षेत्रफल

-जिले में गेहूं का उत्पादन-1106899 मैट्रिक टन

-जिले में प्रति हैक्टेयर गेहूं का उत्पादन-5020 किलो उत्पादन

-गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य-2275 प्रति क्विंटल
श्रीगंगानगर खंड में बुवाई व उत्पादन का गणित

श्रीगंगानगर खंड में गेहूं की बुवाई-4,38,329 हेक्टेयर

श्रीगंगानगर खंड में गेहूं का उत्पादन-21,69,822 मीट्रिक टन

गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य-2275 रुपए प्रति क्विंटल
राज्य सरकार गेहूं पर बोसन देगी-125 रुपए प्रति क्विंटल

हनुमानगढ़ जिले का गणित

-जिले में गेहूं की बुवाई- 2,17,209 हैक्टेयर क्षेत्रफल

-जिले में गेहूं का उत्पादन-1062923 मैट्रिक टन

-जिले में प्रति हैक्टेयर गेहूं का उत्पादन-4894 किलो उत्पादन
-गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य-2275 प्रति क्विंटल

वर्तमान में गेहूं की फसल अच्छी स्थिति में है तथा बालियां आ चुकी हैं। फिलहाल तापमान गेहूं की फसल के अनुकल ही चल रहा है तथा पर्याप्त सिंचाई पानी मिलने पर गेहूं का अच्छा उत्पादन की उम्मीद है।
-बेगराज भाटी, गांव हुणतपुरा ढाणी।
गेहूं की फसल की बालियों में दाना पड़ चुका है तथा श्रीगंगानगर खंड में इस बार गेहूं का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है। इस बार गेहूं का उत्पादन व उत्पादकता दोनों ही पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी है।
-सतीश कुमार, संयुक्त निदेशक,कृषि विस्तार,श्रीगंगानगर।
श्रीगंगानगर मंडल में इस बार राज्य की 60 फीसदी गेहूं की खरीद एमएसपी पर किया जाएगा। गेहूं की खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। एक अप्रेल से गेहूं की आवक मंडियों में शुरू हो जाएगी।
-चौधरी अभिरीत, क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक, एफसीआई, श्रीगंगानगर।

Home / Sri Ganganagar / श्रीगंगानगर खंड में 21.69 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो