script26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड़ की तैयारी में जुटा देश का किसान | Farmers of the country gathered in preparation for tractor crossing on | Patrika News
श्री गंगानगर

26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड़ की तैयारी में जुटा देश का किसान

-तीन कृषि कानूनों को रद्द और कृषि जिन्सों की खरीद के लिए एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग
-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले का किसान ट्रैक्टर-परेड़ में बड़ी संख्या में होगा शामिल

श्री गंगानगरJan 20, 2021 / 11:02 am

Krishan chauhan

26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड़ की तैयारी में जुटा देश का किसान

26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड़ की तैयारी में जुटा देश का किसान

-तीन कृषि कानूनों को रद्द और कृषि जिन्सों की खरीद के लिए एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग

26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड़ की तैयारी में जुटा देश का किसान

-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले का किसान ट्रैक्टर-परेड़ में बड़ी संख्या में होगा शामिल
श्रीगंगानगर. तीन नए कृषि कानूनों को रद्द नहीं करने की वजह से किसान संगठनों व केंद्र की भाजपा सरकार के बीच कई दौर की वार्ता के बाद भी कोई बात नहीं बन रही है। कड़ाके की सर्दी व शीतलहर में 55 दिन से दिल्ली की विभिन्न बॉर्डर पर पड़ाव डाल रखा है। आगे की रणनीति के तहत देश का किसान गांव-गांव में जनसंपर्क कर 26 जनवरी की दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की तैयारी में जुटा हुआ है। श्रीगंगानगर जिले के विभिन्न ब्लॉक से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर परेड में शामिल होगा। शाहजहांपुर बॉर्डर व रेवाड़ी से पहले दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर किसानों का पड़ाव लंबे समय से चल रहा है। इस पड़ाव में श्रीगंगानगर का किसान बड़ी संख्या में शामिल है।
चूनावढ़ क्षेत्र से किसानों का जत्था हुआ रवाना

श्रीगंगानगर ब्लॉक से काफी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर सामग्री के साथ मंगलवार दोपहर को रवाना हुए हैं। किसान जत्था का नेतृत्व चूनावढ़ ब्लॉक के जीकेएस अध्यक्ष रामकुमार सहारण, किसान जसवंत घणघस, साहबराम सिहाग,10 एलएल से राजेंद्र सिंह, हरदीप सिंह, 6 एच से लाभ सिंह व गगन,11 जी से गुरजेत सिंह,सेवक सिंह,साहब सिंह सुरजीत सिंह,तरविंद्र सिंह,शेरगिल,8 एलएल से नक्षत्र सिंह,मनजीत सिंह,जगदीप सिंह,कमल,हरप्रीत,लखविंद्र सिंह,तीन एच,दो एच,चार एच,17 जैड से भी काफी किसान आंदोलन में दिल्ली की तरफ रवाना हुए।
आंदोलन में किसानों के लिए सब्जी भेजी
किसानों के जत्था के साथ गांव साधुवाली के किसानों ने सब्जी भेजी है। सब्जी उत्पादक किसान संघ के अध्यक्ष अमर सिंह बिश्नोई,जीत सिंह संधू,विनोद गेदर व रामचंद्र नमीवाल सहित अन्य किसानों ने आंदोलन के समर्थन में पड़ाव स्थल पर बैठे किसानों के लिए पत्ता गोभी, गाजर, मूली व धणियां सहित अन्य सब्जियां किसानों के लिए भेजी है।

Home / Sri Ganganagar / 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड़ की तैयारी में जुटा देश का किसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो