scriptएफसीआई ने एक दशक में सबसे ज्यादा रेकॉर्ड गेहूं खरीद की | FCI procures highest record wheat in a decade | Patrika News
श्री गंगानगर

एफसीआई ने एक दशक में सबसे ज्यादा रेकॉर्ड गेहूं खरीद की

-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले के 50 खरीद केंद्रों पर 13 लाख 36 हजार 805 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की

श्री गंगानगरJul 02, 2020 / 10:08 am

Krishan chauhan

एफसीआई ने एक दशक में सबसे ज्यादा रेकॉर्ड गेहूं खरीद की

एफसीआई ने एक दशक में सबसे ज्यादा रेकॉर्ड गेहूं खरीद की

एफसीआई ने एक दशक में सबसे ज्यादा रेकॉर्ड गेहूं खरीद की


-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले के 50 खरीद केंद्रों पर 13 लाख 36 हजार 805 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की

श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण के बीच कृषि बाहुल्य श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में भारतीय खाद्य निगम ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर पिछले दशक का गेहूं खरीद का रेकॉर्ड तोड़ा है। इस सीजन में पिछले दस साल में सबसे ज्यादा गेहूं की खरीद की है। इस वर्ष एफसीआइ का गेहूं खरीद का लक्ष्य 12 लाख 81 हजार मीट्रिक टन था, जबकि 30 जून 2020 तक 13 लाख 36 हजार 805 मीट्रिक टन गेहूं खरीद किया गया। जबकि पिछले वर्ष 11 लाख 90 हजार 811 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी। इस बार दोनों जिलों के 97 हजार 611 किसानों की एफसीआइ, राजफैड व तिलम संघ आदि ने गेहूं की खरीद की है। इस गेहूं खरीद के लिए किसानों को 257335.11 लाख रुपए का भुगतान करना है। इसमें से एफसीआइ के अनुसार दोनों जिलों के 16 हजार 340 किसानों की 40844.84 लाख रुपए की राशि का भुगतान करना बाकी है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। श्रीगंगाानगर सहित राज्य भर में एफसीआइ ने 22 लाख 16 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद एमएसीपी पर की है। राज्य का आधे से अधिक गेहूं श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में खरीद कर गेहूं खरीद में दोनों जिले टॉप पर रहे हैं।
फैक्ट फाइल
श्रीगंगानगर जिला

श्रीगंगानगर जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य-6 लाख 41 हजार मीट्रिक टन
श्रीगंगानगर जिले में गेहूं खरीद की-6 लाख 71 हजार 247 मीट्रिक टन

एफसीआई ने श्रीगंगानगर जिले में गेहूं खरीद की-129220.37लाख
हनुमानगढ़ जिला
हनुमानगढ़ जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य-6 लाख 40 हजार मीट्रिक टन
हनुमानगढ़ जिले में गेहूं खरीद की -6 लाख 65 हजार 631 मीट्रिक टन

-एफसीआई ने हनुमानगढ़ जिले में गेहूं खरीद की-128114.75 लाख
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिला
-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य-12.81 लाख मीट्रिक टन
-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में गेहूं खरीद की-13 लाख 36 हजार 805 मीट्रिक टन

-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में गेहूं का बेचान किया-97 हजार 611 किसान
एफसीआइ ने श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में गेहूं खरीद की-257335.11 लाख
एक दशक में गेहूं खरीद का रेकॉर्ड टूटा
वर्ष 2014-15-13 लाख 30 हजार मीट्रिक

वर्ष 2020-21- 13 लाख 36 हजार 806 मीट्रिक टन
राज्य में गेहूं खरीद का गणित

-राज्य में गेहूं खरीद का लक्ष्य-21 लाख 77 हजार मीट्रिक टन
-राज्य में गेहूं खरीद की गई-22 लाख 16 हजार मीट्रिक टन
-न्यूनतम समर्थन मूल्य-1925 रु प्रति क्विंटल

कोविड-19 की महामारी व संक्रमण के बीच एमएसपी पर एफसीआइ ने इस बार रेकॉर्ड गेहूं की खरीद की है। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में इस बार 12 लाख 81 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य था जबकि एक दशक का रेकॉर्ड तोड़ते हुए 13 लाख 36 मीट्रिक 806 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है।
-लोकेश बह्म भ_, मंडल प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम, श्रीगंगानगर।

Home / Sri Ganganagar / एफसीआई ने एक दशक में सबसे ज्यादा रेकॉर्ड गेहूं खरीद की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो