scriptचक 2 आरकेएल में टीबी फैलने की आशंका | Fear of TB outbreak in Chak 2 RKL | Patrika News
श्री गंगानगर

चक 2 आरकेएल में टीबी फैलने की आशंका

Fear of TB outbreak in Chak 2 RKL…आदर्श गांव एवं पंचायत मुख्यालय 2 आरकेएम कुण्डल में ग्रामीण टीबी से पीडि़त होने पर उपखंड अधिकारी रामावतार कुमावत ने तीन दिन में गांव में शिविर लगा कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच तथा उपचार करने के निर्देश दिए हैं।

श्री गंगानगरFeb 21, 2020 / 02:35 am

yogesh tiiwari

चक 2 आरकेएल में टीबी फैलने की आशंका

चक 2 आरकेएल में टीबी फैलने की आशंका

घड़साना(श्रीगंगानगर). आदर्श गांव एवं पंचायत मुख्यालय 2 आरकेएम कुण्डल में ग्रामीण टीबी से पीडि़त होने तथा उचित उपचार कराने की मांग पर उपखंड अधिकारी रामावतार कुमावत ने तीन दिन में गांव में शिविर लगा कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच तथा उपचार करने के निर्देश दिए हैं। उपखंड अधिकारी ने ब्लॉक सीएमओ को तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए हैं। जनसुनवाई शिविर में ग्रामीणों ने गांव में टीबी बीमारी फैलने की आशंका जताने पर यह कार्रवाई की गई है। उपखंड अधिकारी ने 2 पीएसडी गांव में भी शिविर लगा कर समस्याओं की जानकारी लेकर समाधान किया। जनसुनवाई में उपखण्ड स्तरीय समस्त विभागों के ब्लॉक लेवल अधिकारी उपस्थित रहे। समस्त विभागों के अधिकारियों ने विभाग की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया। उपखण्ड अधिकारी ने ग्रामीणों की आवश्यक सेवाओं के अन्तर्गत बिजली, पानी, कृषि भूमि आदि से सम्बंधित समस्याओं को सुना एवं सम्बंधित विभागों को प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रार्थनों का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए गए। चक 2 पीएसडी-ए एवं 1 आरकेएम में पेयजल की आपूर्ति समस्या के सम्बंध में नई पाइप लाइन से दोनों गांवों को वाटर वक्र्स से जोडऩे के निर्देश पीएचइडी के सहायक अभियन्ता को दिए। ग्राम पंचायत 2 आरकेएम में ग्रामीणों द्वारा गांव में टीबी की बीमारी के प्रकोप के बारे में अवगत करवाया। उपखण्ड अधिकारी कुमावत ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चौटिया को निर्देशित किया गया कि तीन दिन में गांव में विशेष कैम्प लगाकर लोगों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएंं। चक 1 आरकेएम के ग्रामीणों द्वारा अवगत करवाया गया कि उनका गांव ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं मुख्य सडक़ सेे मार्ग द्वारा नहीं जुड़ा हुआ है। जिससे उन्हें आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बाबत सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि इस सम्बंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों की समस्या का समाधान करें। चक 2 आरकेएम-ए के ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग करने पर सहायक अभियन्ता विद्युत विभाग को निर्देश दिए। चक 2 आरकेएम के पात्र पालनहार योजना के प्रार्थी का तत्काल मौके पर ही आवेदन लेकर ई-मित्रा कियोस्क संचालक से ऑनलाइन दर्ज करवाया गया। 2 आरकेएम के ग्रामीणों द्वारा टूटी हुई पुलियों के निर्माण की मांग पर विकास अधिकारी पंचायत समिति घड़साना को कार्यवाई कर निर्माण कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत 2 आरकेएम में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का सर्वे एवं सत्यापन करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत 2 आरकेएम को अपात्रों के नाम हटाए जाकर पात्रों को जोडऩे के लिए कहा। जनसुनवाई में तहसीलदार दानाराम लूणा, नायब तहसीलदार विनोद पूनियां, राहुल आदि मौजूद रहे।

Home / Sri Ganganagar / चक 2 आरकेएल में टीबी फैलने की आशंका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो