scriptछात्रसंघ चुनाव रंजिश को लेकर गांव में चली गोलियां | firing in village 19 GD of Gharsana area | Patrika News
श्री गंगानगर

छात्रसंघ चुनाव रंजिश को लेकर गांव में चली गोलियां

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

श्री गंगानगरSep 19, 2018 / 06:35 pm

jainarayan purohit

firing

छात्रसंघ चुनाव रंजिश को लेकर गांव में चली गोलियां

घड़साना.

छात्रसंघ चुनाव को लेकर रंजिश में बुधवार को बॉर्डर के गांव 19 जीडी में एक पक्ष को जान से मारने की नीयत से गोलीबारी हुई। गांव के बीचोबीच हुई घटना पर ग्रामीणों ने रोष जताया है। इस संबंध में पीडि़त पक्ष के साथ सैंकड़ों ग्रामीणों ने थाने पर पहुंच कर विरोध जताया। पुलिस ने परिवादी की लिखित रिर्पोट पर दो युवकों के खिलाफ प्राणघातक हमले के आरोप में मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी मोहम्मद अनवर ने बताया कि पिछले माह महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के दौरान इसी क्षेत्र के दो पक्षों में रंजिश हो गई। दोनों पक्षों में गांव में पंचायत राज तथा अन्य संस्थानों के चुनावों के दौरान भी मनमुटाव रहा है।
थानाधिकारी ने बताया कि स्वामी केशवानंद महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष गुलशनदीप सिंह का चचेरा भाई चंदनदीप सिंह व भाई गुरदीप सिंह बुधवार सुबह नईमंडी घड़साना से दवा लेकर कार से गांव जा रहे थे।
किसी कार्यवश गांव के अमरचंद के घर की तरफ चंदनदीप सिंह ने कार को घुमाया तो मोड़ के पास चक 17 जीडी ए निवासी हरमीत सिंह उर्फ गौरासिंह पुत्र हरदीपसिंह बराड़ तथा दलजीत सिंह पुत्र बाघसिंह ने अपनी कार से पीछा कर हमला कर दिया। आरोपितों ने 12 बोर बंदूक तथा पिस्तौल से दो राउंड फायर किए।
एक फायर कार के पिछले हिस्से पर लगा। चंदनदीपसिंह और गुरदीपसिंह ने किसी तरह हमले से बचाव किया। आरोपित कार में फरार हो गए। इस बीच गांव के बीचोबीच गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। थानाधिकारी ने बताया कि चंदनदीप सिंह की लिखित रिपोर्ट पर हरमीत सिंह व दलजीत सिंह बराड़ के खिलाफ प्राणघातक हमले के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गोली लगने से क्षतिग्रस्त हुई कार को कब्जे में लिया है।
छात्रसंघ चुनाव को लेकर रंजिश में बुधवार को बॉर्डर के गांव 19 जीडी में एक पक्ष को जान से मारने की नीयत से गोलीबारी हुई। गांव के बीचोबीच हुई घटना पर ग्रामीणों ने रोष जताया है। इस संबंध में पीडि़त पक्ष के साथ सैंकड़ों ग्रामीणों ने थाने पर पहुंच कर विरोध जताया। पुलिस ने परिवादी की लिखित रिर्पोट पर दो युवकों के खिलाफ प्राणघातक हमले के आरोप में मामला दर्ज किया है।

Home / Sri Ganganagar / छात्रसंघ चुनाव रंजिश को लेकर गांव में चली गोलियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो