श्री गंगानगर

भारी बारिश से ‘डूबा’ राजस्थान का ये शहर, कलक्टर ने सेना बुलाने के आदेश किए जारी

Heavy Rain In Sri Ganganagar Rajasthan: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पिछले 24 घंटे से जारी भारी बारिश से जनजीवन थम गया है।

श्री गंगानगरJul 15, 2022 / 12:08 pm

Santosh Trivedi

श्रीगंगानगर में बाढ़ जैसे हालात

Heavy Rain In Sri Ganganagar Rajasthan: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पिछले 24 घंटे से जारी भारी बारिश से जनजीवन थम गया है। मूसलाधार बारिश से श्रीगंगानगर शहर के अधिकतर क्षेत्र पानी से लबालब हो गए हैं। जल निकासीे के लिए कलक्टर ने सेना बुलाने का आदेश जारी किया है। पिछले 24 घंटे में श्रीगंगानगर में 260 एमएम बरसात ( 10 इंच से अधिक) दर्ज की गई है, जो कि श्रीगंगानगर के इतिहास में 24 घंटे के अंदर दर्ज अब तक की सबसे अधिक बरसात है। पिछला रिकॉर्ड 107.7 एमएम बारिश का 18 जुलाई 1978 को दर्ज हुआ था।

प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश आज सुबह तक गंगानगर में 260 एमएम, हिंदूमल कोट में 119.5, पदमपुर में 115, मिर्जेवाला में 108.8, चुनावाद में 84.4, हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में 16, उदयपुर के खेरवाड़ा में 120, गोगुंदा में 90, सेई डेम में 70, अजमेर के जवाजा में 30, अलवर के नीमराना में 72, बांसवाड़ा के बागीडोरा में 49, केशवपुरा में 43, लोहारिया में 43, बांसवाड़ा में 33, बारां के अंता में 30, बाड़मेर के सिवाना में 49, गडरा रोड में 48, भरतपुर के नगर में 29, भीलवाड़ा के गंगापुर में 68, साहरड़ा में 68, जेतपुरा में 60, जहाजपुर में 47, बिजोलिया में 43, शक्करगढ़ में 40, करेडा में 37, मांडलगढ में 37, बूंदी में 43, हिंडौली में 36, चूरू में 37, डूंगरपुर के गलियाकोट में 66, आसपुर में 62, डूंगरपुर में 45, जयपुर में 22.4, जैसलमेर के रामगढ़ में 80,फतेहगढ़ में 65 एमएम बारिश दर्ज की गई। प्रतापगढ़, सिरोही, सीकर, राजसमंद, नागौर, पाली, करौली, कोटा, टोंक में भी मेघ मेहरबान हुए।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान अधिकतर स्थानों पर बारिश जारी रहेगी। रविवार से मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर रूख होने से जोधपुर व बीकानेर संभाग में बारिश में कमी आएगी। वहीं पूर्वी राजस्थान में भी शुक्रवार से कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.