script‘किसानों को फसली ऋण और बीमा क्लेम दो’ | 'Give crop loans and insurance claims to farmers | Patrika News
श्री गंगानगर

‘किसानों को फसली ऋण और बीमा क्लेम दो’

claims to farmers : किसानों ने खरीफ फसल के लिए स्वीकृत ऋण को चार-पांच माह से लगातार बैंक अधिकारियों ने पैसे जमा नहीं होने का बहाना बना कर टाल देने का आरोप भी लगाया गया।

श्री गंगानगरSep 26, 2019 / 06:52 pm

Ajay bhahdur

‘किसानों को फसली ऋण और बीमा क्लेम दो’

‘किसानों को फसली ऋण और बीमा क्लेम दो’

घड़साना (श्रीगंगानगर). सीमांत क्षेत्र के किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पकालीन फसली ऋण की साख सीमा स्वीकृत होने के बावजूद बैंकों द्वारा नहीं देने पर किसानों ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को अवगत करवाया। किसानों ने खरीफ फसल के लिए स्वीकृत ऋण को चार-पांच माह से लगातार बैंक अधिकारियों ने पैसे जमा नहीं होने का बहाना बना कर टाल देने का आरोप भी लगाया गया। किसानों के शिष्टमंडल का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश महासचिव कुलदीप इन्दौरा एवं अजीत सिंह शेखावत ने किया। कांग्रेस के किसान नेता पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष जाखड़, किसान नेता हंसराज गोदारा, बंशीलाल बिश्नोई, सुरेन्द्र नेहरा आदि के शिष्टमंडल ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को रबी की फसल की बुवाई शु होने की जानकारी देते हुए अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में फसल अल्पकालीन ऋण देने की व्यवस्था कराने की मांग की। वहीं किसान नेताओं ने गत वर्ष रबी की खराब हुई फसल का बीमा क्लेम स्वीकृत होने के बावजूद कई बैंकों में क्लेम राशि किसानों के खातों में डाली नहीं गई है।

Home / Sri Ganganagar / ‘किसानों को फसली ऋण और बीमा क्लेम दो’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो