scriptज्ञान ज्योति कॉलेज में शुरू करें राजकीय महाविद्यालय | Govt.collage should be start in Gyan Gyoi collage at srikaranpur | Patrika News
श्री गंगानगर

ज्ञान ज्योति कॉलेज में शुरू करें राजकीय महाविद्यालय

श्रीकरणपुर.

श्री गंगानगरJun 26, 2019 / 09:32 pm

Rajaender pal nikka

Govt.collage

ज्ञान ज्योति कॉलेज में शुरू करें राजकीय महाविद्यालय

-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे राजकीय महाविद्यालय मूलभूत सुविधाओं का अभाव है

एसएफआइ ने बुधवार को उपखंड प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर ज्ञान ज्योति कॉलेज के सरकारीकरण का मुद्दा उठाया।

संगठन के जिला महासचिव मुकेश मोहनपुरिया व संजय डाबरिया के नेतृत्व में आए छात्रों ने एसडीएम को बताया कि कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान सभी संसाधनों युक्त ज्ञान ज्योति कॉलेज को राजकीय घोषित कर संचालन भी शुरू कर दिया था। लेकिन भाजपा सरकार ने उसे डिनोटिफाइड कर सरकारी स्कूल के चार जर्जर कमरों में कॉलेज शुरू कर दिया। छात्रों का कहना था कि चार साल बीतने पर भी राजकीय महाविद्यालय का खुद का भवन नहीं बन सका है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे राजकीय महाविद्यालय मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। छात्रों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उधर, ज्ञान ज्योति कॉलेज की प्रशासक व एसडीएम रीना छिम्पा ने छात्रों को बताया कि क्षेत्रीय विधायक की मार्फत कॉलेज सरकारीकरण का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भिजवाया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो